छग विस चुनाव:रायगढ़ जिले के सभी 4 भाजपा उम्मीदवार 26 को पर्चा दाखिल करेंगे
रायगढ़,24अक्टूबर 2023।रायगढ़ जिले की चारों विधानसभा सीटों के भाजपा उम्मीदवार ओपी चौधरी, श्रीमती सुनीति सत्यानंद राठिया, हरिश्चंद्र राठिया और महेश साहू एक साथ 26 अक्टूबर को अपना पर्चा भरेंगे। भाजपा की कोशिश है कि उम्मीदवारों की नामांकन रैली को इतना विराट स्वरूप दिया जाए कि पूरे जिले भाजपा की जोरदार धमक सुनाई दे।रायगढ़ जिले के अधिकृत भाजपा उम्मीदवार गुरूवार 26 अक्टूबर को पूरे तामझाम के साथ नाम निर्देशन पत्र जमा करेंगे। प्रदेश नेतृत्व की मंशा है कि नामांकन रैली में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायगढ़ पधारें। यदि अमित शाह नहीं आते हैं तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ या गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत में से किसी एक के रायगढ़ आना तय माना जा रहा है।भाजपा, आम जनता में यह संदेश देना भी चाह रही है कि पार्टी पूरी तरह से एकजुट है और कांग्रेस का मुकाबला करने में पूरी तरह समर्थ व सक्षम है। बीजेपी के पक्ष में माहौल जमाने के इरादे से गृहमंत्री अमित शाह, योगी आदित्यनाथ और प्रमोद सावंत में से कोई एक नेता नामांकन रैली में शामिल होंगे।