Pal Pal India

एअर इंडिया पांच प्रमुख मार्गों पर विस्तारा के ए320 विमान का इस्तेमाल करेगी

 
  एअर इंडिया पांच प्रमुख मार्गों पर विस्तारा के ए320 विमान का इस्तेमाल करेगी 
नई दिल्ली, 27 नवंबर टाटा की अगुवाई वाली एअरलाइन कंपनी एअर इंडिया ने बुधवार को कहा कि वह विस्तारा के ए320 विमानों को पांच प्रमुख महानगरों के मार्गों पर तैनात करेगी। इन मार्गों में दिल्ली-मुंबई और मुंबई-हैदराबाद हवाई मार्ग भी शामिल हैं।
एअर इंडिया ने एक बयान में कहा कि वह अपने नेटवर्क अनुकूलन प्रयासों के तहत दिल्ली-मुंबई और मुंबई-हैदराबाद सहित पांच प्रमुख मेट्रो-टू-मेट्रो मार्गों पर विस्तारा के ए320 विमानों को तैनात करेगी। इन ए320 विमानों में बेहतरीन नैरो-बॉडी केबिन उत्पाद हैं, जिनका उपयोग इन मार्गों पर यात्रियों के यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए किया जाएगा।
टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने कहा कि कंपनी अपने चल रहे परिवर्तन के हिस्से के रूप में दिल्ली और मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु, दिल्ली और हैदराबाद के बीच एक-एक बड़े आकार के विमान के साथ एक उड़ान संचालित करना जारी रखेगी। इसके साथ ही इन मार्गों पर बोइंग 777 या एयरबस ए350 विमान तैनात किए जाएंगे।
उल्‍लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में एअर इंडिया ने विस्तारा के साथ अपना विलय पूरा कर लिया है। ये एक पूर्ण-सेवा वाहक है, जो सेवा के उच्च मानकों के लिए जाना जाता है। विस्तारा द्वारा संचालित उड़ानों को अब बुकिंग के समय यात्रियों की सुविधा के लिए 'AI2' उपसर्ग के साथ पहचाना जाता है।