Pal Pal India

चुनाव से पहले मायावती का कांग्रेस पर पलटवार, फर्जी व गलत बातें फैला रही कांग्रेस

 
 चुनाव से पहले मायावती का कांग्रेस पर पलटवार, फर्जी व गलत बातें फैला रही कांग्रेस
जयपुर, 16 नवंबर राजस्थान चुनाव से पहले कांग्रेस और बसपा आमने-सामने आ गई हैं। कांग्रेस की तरफ से कथित तौर पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि बसपा प्रचार कर रही है कि भले ही भाजपा जीत जाए, लेकिन कांग्रेस नहीं जीतनी चाहिए। इसे लेकर अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कांग्रेस पर पलटवार किया है।
मायावती ने कहा कि कांग्रेस फर्जी और गलत आरोप लगा रही है कि बसपा कुछ ऐसा प्रचार कर रही है कि बेशक भाजपा जीत जाए लेकिन कांग्रेस नहीं जीतना चाहिए। ये कांग्रेस का दुष्प्रचार है बसपा के खिलाफ, क्योंकि बसपा मजबूती से लड़ रही है। बसपा अपने लिए वोट मांग रही है। ऐसे में खुद की हालत खराब देखकर बसपा के बारे में फर्जी और गलत बातें कांग्रेस पार्टी के लोग फैला रहे हैं।
मायावती ने ट्वीट कर लिखा है कि कांग्रेस का मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में वोटिंग से पहले एक बिल्कुल गलत और फर्जी वीडियो का प्रचार करना दुर्भाग्यपूर्ण और उनकी हताशा का प्रतीक है। यह साजिश बसपा की मजबूत स्थिति को देखते हुए किया जा रहा है। लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। इन राज्यों में कांग्रेस का घोर दुष्प्रचार जारी है। चुनाव आयोग को भी इस पर उचित संज्ञान लेना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होना है। पूरे राज्य में मतदान एक ही चरण में होगा। चुनाव का नतीजा 3 दिसंबर को आएगा।