Pal Pal India

अडाणी पॉवर लिमिटेड बांग्लादेश को बिजली की आपूर्ति जारी रखेगा

 
  अडाणी पॉवर लिमिटेड बांग्लादेश को बिजली की आपूर्ति जारी रखेगा
नई दिल्‍ली, 16 अगस्‍त अडाणी पॉवर लिमिटेड अपने 1,600 मेगावाट क्षमता वाले झारखंड के गोड्डा संयंत्र से बांग्लादेश को बिजली की आपूर्ति जारी रखेगा।
आडाणी पॉवर लिमिटेड ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि हम अपने गोड्डा संयंत्र से बांग्लादेश को निर्बाध बिजली दे रहे हैं। कंपनी ने कहा कि हम बांग्लादेश को भरोसेमंद बिजली आपूर्ति के महत्व को समझते हैं, बांग्लादेश विद्युत विकास बोर्ड (बीपीडीबी) की मांग अनुसूची तथा पीपीए के प्रावधानों के अनुसार समझौते के दायित्वों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
बिजली मंत्रालय ने इस महीने की शुरुआत में निर्यातोन्मुख इकाई के रूप में स्थापित संयंत्रों से भारत के भीतर बिजली बेचने की अनुमति देने के लिए बिजली आयात-निर्यात दिशा-निर्देशों में संशोधन किया था। इस संशोधन में ये प्रावधान है कि सरकार ऐसे उत्पादन संयंत्र को भारतीय ग्रिड से जोड़ने की अनुमति दे सकती है। भारत के भीतर बिजली की बिक्री को सुविधाजनक बनाने के लिए ऐसा किया गया।
अडाणी पावर लिमिटेड का 1,600 मेगावाट का गोड्डा प्लांट संभवतः देश का एकमात्र ऐसा पावर प्लांट है, जिसे बांग्लादेश को 100 फीसदी बिजली आपूर्ति की प्रतिबद्धता के साथ स्थापित किया गया है।