Pal Pal India

अभिनेता सिद्दीकी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की अग्रिम जमानत याचिका

 
  अभिनेता सिद्दीकी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की अग्रिम जमानत याचिका
नई दिल्ली, 26 सितम्बर  यौन उत्पीड़न मामले में मलयालम अभिनेता सिद्दीकी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अग्रिम जमानत की मांग की है। केरल हाई कोर्ट ने सिद्दीकी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
दरअसल, एक अभिनेत्री ने सिद्दीकी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। अभिनेत्री की शिकायत में सिद्दीकी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और 506 के तहत आरोप लगाए गए हैं। पीड़ित अभिनेत्री ने यह आरोप जस्टिस हेमा कमेटी की उस रिपोर्ट के जारी होने के बाद आरोप लगाया, जिसमें मलयालम फिल्म उद्योग में यौन उत्पीड़न और शोषण की बात कही गई थी। हालांकि, केरल हाई कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से इनकार करते हुए कहा था कि प्रथम दृष्टया अभिनेता के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने का आधार है।