Pal Pal India

ड्रग मामले में अभिनेता एजाज खान की पत्नी गिरफ्तार

 
  ड्रग मामले में अभिनेता एजाज खान की पत्नी गिरफ्तार
मुंबई, 29 नवंबर  सीमा शुल्क विभाग (कस्टम ) की टीम ने फिल्म अभिनेता एजाज खान की पत्नी फॉलन गुलीवाला को ड्रग मामले में उनके जोगेश्वरी स्थित आवास से गिरफ्तार किया है। साथ ही कस्टम की टीम ने आवास पर कथित तौर पर विभिन्न नशीले पदार्थ जब्त किए हैं। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।
कस्टम सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि उनकी टीम ने 8 अक्टूबर को एजाज खान के अंधेरी स्थित ऑफिस के कर्मचारी सूरज गौड़ को कूरियर के जरिए यूरोपीय देश से 100 ग्राम मेफेड्रोन (एमडी) मंगवाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। कस्टम की टीम तब से इस मामले की गहन छानबीन कर रही थी। इसी दौरान सूरज गौड़ से पूछताछ में पता चला कि ड्रग मामले में एक्टर एजाज खान की पत्नी भी शामिल है। इसके बाद मुंबई कस्टम की टीम ने एजाज खान के जोगेश्वरी स्थित आवास पर छापा मारा था। इस दौरान 130 ग्राम मारिजुआना और अन्य नशीले पदार्थ बरामद मिले। इसके बाद कस्टम विभाग की टीम ने एजाज खान की पत्नी फॉलन गुलिवाला को गिरफ्तार किया है। कस्टम की टीम गुलीवाला से गहन पूछताछ कर रही है।