अमेरिकी विमान हादसे के पीड़ितों में पाकिस्तान की एक महिला भी
Jan 31, 2025, 13:30 IST

इस्लामाबाद, 31 जनवरी संयुक्त राज्य अमेरिका में यात्री विमान और सैन्य हेलीकॉप्टर के बीच हवा में हुई टक्कर के पीड़ितों में एक पाकिस्तान की महिला असरा हुसैन रजा भी हैं। वह कंसास से अमेरिकन एयरलाइंस के विमान से वाशिंगटन लौट रही थीं।
पाकिस्तान के प्रमुख समाचार पत्र द न्यूज इंटरनेशनल की खबर के अनुसार दुर्घटना से कुछ क्षण पहले 26 वर्षीय असरा ने अपने पति 25 वर्षीय हमाद रजा को संदेश भेजा था कि वह लगभग 20 मिनट में वाशिंगटन में उतरेगी। इस जोड़े की मुलाकात इंडियाना यूनिवर्सिटी ब्लूमिंगटन में कॉर्पोरेट फाइनेंस की पढ़ाई के वक्त हुई थी। इसके बाद असरा ने कोलंबिया विश्वविद्यालय से सार्वजनिक स्वास्थ्य में मास्टर डिग्री हासिल की और वाशिंगटन में नौकरी करने लगीं।
वह काम के सिलसिले में विचिटा (कंसास) गई थीं। वापसी में विमान हादसे का शिकार हो गईं। हमाद रजा अमेरिका के मिसौरी राज्य में रहते हैं। दो साल पहले दोनों ने शादी की थी। हमाद रजा के पिता डॉ. हाशिम रजा मूल रूप से कराची के रहने वाले हैं। वह मिसौरी बैपटिस्ट मेडिकल सेंटर में सेवारत हैं। इस हादसे पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जानमाल की हानि पर दुख व्यक्त किया है। शहबाज ने एक्स पोस्ट में इस कठिन समय में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिकी लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
पाकिस्तान के प्रमुख समाचार पत्र द न्यूज इंटरनेशनल की खबर के अनुसार दुर्घटना से कुछ क्षण पहले 26 वर्षीय असरा ने अपने पति 25 वर्षीय हमाद रजा को संदेश भेजा था कि वह लगभग 20 मिनट में वाशिंगटन में उतरेगी। इस जोड़े की मुलाकात इंडियाना यूनिवर्सिटी ब्लूमिंगटन में कॉर्पोरेट फाइनेंस की पढ़ाई के वक्त हुई थी। इसके बाद असरा ने कोलंबिया विश्वविद्यालय से सार्वजनिक स्वास्थ्य में मास्टर डिग्री हासिल की और वाशिंगटन में नौकरी करने लगीं।
वह काम के सिलसिले में विचिटा (कंसास) गई थीं। वापसी में विमान हादसे का शिकार हो गईं। हमाद रजा अमेरिका के मिसौरी राज्य में रहते हैं। दो साल पहले दोनों ने शादी की थी। हमाद रजा के पिता डॉ. हाशिम रजा मूल रूप से कराची के रहने वाले हैं। वह मिसौरी बैपटिस्ट मेडिकल सेंटर में सेवारत हैं। इस हादसे पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जानमाल की हानि पर दुख व्यक्त किया है। शहबाज ने एक्स पोस्ट में इस कठिन समय में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिकी लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।