Pal Pal India

पर्यटन से रोजगार सृजन में जुटा विश्व बैंक, माइक्रोप्लान तैयार

कुशीनगर के सात गांवों के 431 शिल्पकार व 279 स्ट्रीट वेंडर्स सूचीबद्ध
 
पर्यटन से रोजगार सृजन में जुटा विश्व बैंक, माइक्रोप्लान तैयार  
कुशीनगर,19 जनवरी। विश्व बैंक ने प्रो पुअर टूरिज्म डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत कुशीनगर में पर्यटन से रोजगार सृजन की मुहिम शुरू की है। यह पुरातत्विक क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने और गहराई तक ले जाने के लिए एक ''स्ट्रीट परियोजना'' है। परियोजना रोजगार के साथ-साथ पर्यटकों को संस्कृति की विविधिता को समझने में मददगार होगी। परियोजना के लिए 21 स्वयं सहायता समूह, मन्दिर क्षेत्र के 279 वेंडर्स, सात गांवों के 431 परिवार सूचीबद्ध किए गए हैं।

राज्य सरकार ने बेसिक्स लिमिटेड नाम की संस्था को नामित कर इस महत्वकांक्षी परियोजना को जमीन पर उतारने की जिम्मेदारी दी है। हस्तशिल्प, पॉटरी, खान-पान, लोक कला व संस्कृति को स्ट्रीट परियोजना के दायरे में रखा गया है। बेसिक्स लिमिटेड सूचीबद्ध लोगों को स्किल्ड करेगी। उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वेंडर्स पर्यटकों से शालीन तरीके से बातचीत व व्यवहार कर सकें और अपने उत्पादों की ओर पर्यटकों को आकृष्ट कर सकें। ग्रामीण पर्यटन उद्योग से जुड़ने को इच्छुक युवाओं को प्रमुख भाषाओं का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी को प्रमाणपत्र भी दिए जायेंगे।

बेसिक्स टीम के लीडर रमेश रंजन ने बताया कि परियोजना में विशम्भरपुर, पिपरझाम, सबया, झुंगवा, फुलवापट्टी, सिसई व दीनापट्टी गांव शामिल हैं। माइक्रोप्लान तैयार कर लिया गया है। ग्राम स्तर पर सेवा प्रदाताओं की पहचान व प्रशिक्षण के लिए अकुशल को सूचीबद्ध किया गया है।