Pal Pal India

फरवरी में आयोजित होगा सुंदरवन का पहला बर्ड फेस्टिवल

 
 फरवरी में आयोजित होगा सुंदरवन का पहला बर्ड फेस्टिवल
कैनिंग, 12 जनवरी। सुंदरवन में पहले बर्ड फेस्टिवल का आयोजन फरवरी महीने में होने जा रहा है। यह फेस्टिवल सात फरवरी से दस फरवरी तक पश्चिम बंगाल वन विभाग और सुंदरवन टाइगर प्रोजेक्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने जा रहा है। इस बर्ड फेस्टिवल की शुरुआत सुंदरवन के सजनखाली में की जाएगी। वन अधिकारियों ने बताया कि इस पक्षी उत्सव में देश-विदेश के किसी भी हिस्से से पक्षी प्रेमी भाग ले सकते हैं। सुंदरवन टाइगर प्रोजेक्ट के फील्ड डायरेक्टर अजय कुमार दास ने इस बर्ड फेस्टिवल की पहल की जानकारी दी।

इस पक्षी उत्सव में भाग लेने वालों को सुंदरवन के घने जंगल में पक्षियों को देखने और तस्वीरें लेने का अवसर मिलेगा। इसका मुख्य उद्देश्य सुंदरवन में मौजूद पक्षियों की तीन सौ से अधिक प्रजातियों की पहचान करना और यह जानकारी एकत्रित करना है कि सुंदरवन के जंगल में कोई नई प्रजाति आई है या नहीं। साथ ही इस बर्ड फेस्टिवल के जरिए सुंदरवन की प्रकृति और पर्यावरण के बारे में और जानकारी जुटाई जाएगी। सुंदरवन टाइगर प्रोजेक्ट ने जानकारी दी है कि इस बर्ड फेस्टिवल में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

सुंदरवन टाइगर प्रोजेक्ट और वन विभाग की तीन वेबसाइटों के लिंक पहले ही दिए जा चुके हैं। आवेदन 25 जनवरी तक किया जा सकता है। प्रत्येक प्रतिभागी को दस हजार रुपये वन विभाग को जमा कराने होंगे। वन विभाग के अनुसार कुल 24 लोगों को अनुमति दी जाएगी। पक्षी प्रेमियों को छह समूहों में बांटा जाएगा और सुंदरवन के विभिन्न हिस्सों की यात्रा की जाएगी। प्रत्येक समूह में एक पक्षी विशेषज्ञ और एक गाइड होगा। वन अधिकारियों ने कहा कि उनकी ओर से लिए गए फोटो और जानकारी का सत्यापन करने के बाद अंतिम सूची तैयार की जाएगी।