सार स्टील एन्ड पावर लिमिटेड कंपनी की पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए जनसुनवाई संपन्न
Jan 21, 2023, 12:21 IST

रायगढ़, 21 जनवरी। खरसिया के कुनकुनी में मेसर्स सार स्टील एन्ड पावर लिमिटेड कंपनी की पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए शुक्रवार को हुई जनसुनवाई मामूली विरोध के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। खरसिया तहसील के ग्राम कुनकुनी में प्रस्तावित सार स्टील एन्ड पावर लिमिटेड के पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए शुक्रवार को जनसुनवाई का आयोजन पर्यावरण विभाग ने किया था।
अपरान्ह 11 बजे से शाम लगभग 5 बजे तक चली जनसुनवाई में कुछ लोगो द्वारा मामूली विरोध जताया गया। वहीं बहुतायत ग्रामीणों ने फैक्ट्री के पक्ष में भी अपनी बात रखते हुए समर्थन किया। लोकसुनवाई स्थल पर भारी संख्या में ग्रामीणों के पंहूचने को लेकर कानून व्यवस्था बनाये रखने व सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की भी चाक चौबंद व्यवस्था थी। वहीं जनसुनवाई शांतिपूर्ण ढंग से हुई। बारी-बारी से ग्रामीणों ने अपनी बात रखी।
कुछ पर्यावरणविदों ने भी कंपनी का समर्थन करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास में फैक्ट्री की स्थापना आवश्यक है जिससे प्रत्यक्ष व प्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए कंपनी प्रबंधन पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करे।शुक्रवार को जनसुनवाई संपन्न होने के बाद अब सार स्टील एंड पावर का मामला केन्द्र सरकार के पाले में चला गया है। 9 महीने पहले जब लोगों के विरोध व आपत्ति के बाद जिला प्रशासन ने सार स्टील की जनसुनवाई निरस्त की थी तो कुनकुनी के कुछ लोगों ने हाईकोर्ट में पीआईएल लगाई थी। उसी के परिप्रेक्ष्य में जनसुनवाई संपन्न कराई और अब जनसुनवाई संपन्न होने के बाद भेजे गए प्रतिवेदन के बाद पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए केन्द्र सरकार इसमें विचार कर क्लीयरेंस देगी।
ग्राम कुनकुनी में प्रस्तावित सार स्टील एन्ड पावर लिमिटेड प्लांट की क्षमता आयरन ओर पेलेटाइजेशन प्लांट 9 लाख टीपीए, स्पंज आयरन 2 लाख 31 हजार टीपीए, एमएस बिलेट्स 2 लाख 4 हजार एमटीपीए व रोलिंग मिल की क्षमता 1 लाख 98 हजार टन प्रति वर्ष, 24 मेगावाट का केप्टिव पावर प्लांट होगी।
अपरान्ह 11 बजे से शाम लगभग 5 बजे तक चली जनसुनवाई में कुछ लोगो द्वारा मामूली विरोध जताया गया। वहीं बहुतायत ग्रामीणों ने फैक्ट्री के पक्ष में भी अपनी बात रखते हुए समर्थन किया। लोकसुनवाई स्थल पर भारी संख्या में ग्रामीणों के पंहूचने को लेकर कानून व्यवस्था बनाये रखने व सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की भी चाक चौबंद व्यवस्था थी। वहीं जनसुनवाई शांतिपूर्ण ढंग से हुई। बारी-बारी से ग्रामीणों ने अपनी बात रखी।
कुछ पर्यावरणविदों ने भी कंपनी का समर्थन करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास में फैक्ट्री की स्थापना आवश्यक है जिससे प्रत्यक्ष व प्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए कंपनी प्रबंधन पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करे।शुक्रवार को जनसुनवाई संपन्न होने के बाद अब सार स्टील एंड पावर का मामला केन्द्र सरकार के पाले में चला गया है। 9 महीने पहले जब लोगों के विरोध व आपत्ति के बाद जिला प्रशासन ने सार स्टील की जनसुनवाई निरस्त की थी तो कुनकुनी के कुछ लोगों ने हाईकोर्ट में पीआईएल लगाई थी। उसी के परिप्रेक्ष्य में जनसुनवाई संपन्न कराई और अब जनसुनवाई संपन्न होने के बाद भेजे गए प्रतिवेदन के बाद पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए केन्द्र सरकार इसमें विचार कर क्लीयरेंस देगी।
ग्राम कुनकुनी में प्रस्तावित सार स्टील एन्ड पावर लिमिटेड प्लांट की क्षमता आयरन ओर पेलेटाइजेशन प्लांट 9 लाख टीपीए, स्पंज आयरन 2 लाख 31 हजार टीपीए, एमएस बिलेट्स 2 लाख 4 हजार एमटीपीए व रोलिंग मिल की क्षमता 1 लाख 98 हजार टन प्रति वर्ष, 24 मेगावाट का केप्टिव पावर प्लांट होगी।