Pal Pal India

कैश कांड में कांग्रेस के तीनों विधायक को ईडी ने दोबारा भेजा समन

 
कैश कांड में कांग्रेस के तीनों विधायक को ईडी ने दोबारा भेजा समन
रांची, 22 जनवरी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ साजिश से जुड़े कैश कांड में ईडी ने कांग्रेस के तीनों विधायकों इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को दोबारा समन भेजा है। तीनों विधायक को ईडी ने समन भेजकर पूछताछ के लिए ईडी के रांची जोनल ऑफिस में बुलाया है।

ईडी द्वारा भेजे गये समन में इरफान अंसारी को छह फरवरी को, राजेश कच्छप को सात फरवरी और नमन विक्सल कोंगाड़ी आठ फरवरी ईडी ऑफिस में उपस्थित होने को कहा है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी ईडी ने तीनों निलंबित विधायकों को समन भेजा था। ईडी ने विधायक इरफान अंसारी को 13 जनवरी, राजेश कच्छप को 16 जनवरी और नमन विक्सल को 17 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन तीनों अनुपस्थित रहे थे। तीनों ने अपने वकील के माध्यम से ईडी से दो सप्ताह का समय मांगा था।

इससे पहले ईडी ने सरकार के खिलाफ साजिश मामले में ही 24 दिसंबर, 2022 को मामले के शिकायतकर्ता कांग्रेस के बेरमो विधायक अनूप सिंह से तकरीबन दस घंटे पूछताछ की थी। पूछताछ में अनूप सिंह ने जो तथ्य एजेंसी को दिये हैं, उसका सत्यापन और मिलान तीनों आरोपित विधायकों से की जायेगी।