Pal Pal India

नल-जल योजना का जायजा लेने 19 को आएगी केंद्रीय टीम

 
नल-जल योजना का जायजा लेने 19 को आएगी केंद्रीय टीम
रांची, 18 जनवरी। केंद्रीय टीम प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट केंद्रीय ग्रामीण जलापूर्ति हर-घर, नल-जल योजना का जायजा लेने 19 जनवरी को रांची आयेगी। रांची पहुंचने वाली टीम में केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की सचिव विनी महाजन भी शामिल रहेंगी। टीम 19 जनवरी को फर्स्ट हॉफ में फिल्ड विजिट करेगी। दूसरे हॉफ में केंद्रीय सचिव मुख्यमंत्री के साथ बैठक करेंगी, जिसमें विभागीय मंत्री मिथिलेश ठाकुर मौजूद रहेंगे।

इस दौरान केंद्रीय सचिव जल जीवन मिशन तथा स्वास्थ्य भारत मिशन की झारखंड में प्रगति पर समीक्षा की जायेगी। इसके लिए अफसरों के कार्यों का बंटवारा भी कर दिया गया है। समीक्षा बैठक में डाटा उपलब्ध कराने की जवाबदेही अभियंता प्रमुख संजय कुमार झा, तकनीकी सलाहकार सुधाकांत झा, सहायक स्टेट कॉर्डिनेटर डाली कुमार को दी गयी है। यह टीम जेजेएम-एमआईएस का डाटा तैयार करेंगे। वहीं, एमआईएस, एसबीएम डाटा के लिए संयुक्त निदेशक इंद्रदेव मंडल, आजार हुसैन, उर्वशी को जिम्मा दिया गया है।

क्षेत्रीय भ्रमण की मॉनेटरिंग, संचालन और संवाद की जवाबदेही दी गयी है। मुरूचु गांव में कार्यपालक अभियंता शशिशेखर, प्राथमिक विद्यालय मुरुचु और आंगनबाड़ी केंद्र बीडीओ और सीडीओ की तैनाती की गयी है। एमजी नरेगा पार्क में डीडीसी और बीडीओ कांके रहेंगे। पिठोरिया में अधीक्षण अभियंता निरंजन कुमार, कस्तूरबा में संयुक्त सचिव इंद्रदेव मंडल और श्रेया, कांके विश्वा में कार्यपालक अभियंता अजय कुमार सिंह और लेबोरेटरी में सुगंधा की तैनाती की गयी है।