Pal Pal India

भाजपा ने राज्यों से चुनाव जीतने का फार्मूला पूछा

रणनीति को पुख्ता तरीके से बनाने पर जोर 
 
भाजपा ने राज्यों से चुनाव जीतने का फार्मूला पूछा 
नई दिल्ली, 17 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दिल्ली में चल रही बैठक आज दूसरा दिन भी जारी रहेगी। कल सोमवार को पार्टी की गुजरात में हुई जीत के फॉर्मूले पर बैैठक में अधिक चर्चा रही। पार्टी इसी मॉडल को कर्नाटक चुनाव में आगे बढ़ाएगी। वैसे कांग्रेस की ओर से कर्नाटक में हर माह महिलाओं को 2 हजार रुपए दिए जाने की घोषणा की गई है। कर्नाटक में मई तक चुनाव हो जाएगा। आज चुनावी राज्यों के नेतृत्व का परीक्षण होगा। उन्हें अपनी जीत के रोडमैप और इसकी तैयारियों के बारे में बताना है।
पहले दिन का दूसरा अहम मुद्दा विपक्ष के बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नकारात्मक विमर्श चलाने और अभद्र भाषा के इस्तेमाल पर केंद्रित था। पेगासस, नोटबंदी, ईडी, मनी लॉन्ड्रिंग, राफेल और सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट जैसे मुद्दों पर विपक्ष के हमलावर रवैये से कानूनी तरीके से निपटने की प्रशंसा भी हुई। इससे सबक मिला कि विपक्ष के दबाव में न आकर पूरी ताकत के साथ चुनौतियों से निपटना है।
विपक्ष के आरोपों का सामना करें, दबाव बनाएं
बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि विपक्ष के हमलावर तरीके से निपटने पर चर्चा लंबी रही ताकि चुनावी राज्यों के नेतृत्व का मनोबल ऊंचा रहे। वे विपक्ष के किसी आरोप पर घिरे नहीं बल्कि उसे घेरने का काम करें। 
हाईकमान ने चुनावी राज्यों की लीडरशिप से जीत की रणनीति के बारे में लिखित में फार्मूले पूछे थे। छत्तीसगढ़ व कर्नाटक के पार्टी नेतृत्व ने अपने ड्राफ्ट पर चर्चा शुरू की, लेकिन उन्हें बीच में रोक दिया गया व इसे और पुख्ता करने की सलाह दी गई। छत्तीसगढ़ व कर्नाटक के फार्मूले पर आज चर्चा होगी।