Pal Pal India

8000 किलोमीटर साइकिल चलाकर जालन्धर पहुंचे आशी और आश्विन।

 
8000 किलोमीटर साइकिल चलाकर जालन्धर पहुंचे आशी और आश्विन।

जालंधर, 23 नवंबर (बलदेव सिंह बेदी) आशी और अश्विन, कोच्चि केरल से अपनी साइकिल पर पूरे देश की यात्रा करने की इच्छा के साथ कल रात जालंधर के श्री अय्यपा मंदिर पहुंचे। आशी और अश्विन दोनों बाईस वर्षीय युवक हैं जो अच्छे मित्र भी हैं। बचपन से ही दोनों के दिल का एक ही सपना था कि बड़े होकर साइकिल से पूरे देश में घूमें और उन सभी जगहों को देखें जिनके बारे में वे केवल किताबों में पढ़ते हैं। प्रत्येक राज्य के खाने-पीने, रहने-सहने के साथ-साथ उस राज्य की हर खूबसूरत जगह का नजारा अपनी आंखों से देखें। अपने जुनून को पूरा करने के लिए ये दोनों दोस्त अपने परिवार की सहमति और अपने दोस्तों के प्रोत्साहन के साथ 1 जनवरी 2022 को साइकिल से भारत घूमने के लिए निकल पड़े। श्री अय्यपा मंदिर जालंधर में हसमुख स्वभाव के इन दोनों साइकिल चालकों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जब हम साइकिल पर घर से निकले थे तो हमारे पास केवल 600 रुपये थे, लेकिन रास्ते में हर राज्य के लोगों ने हमारी मदद की. हर तरह से हमारी जरूरत की सभी जरूरतें पूरी की, आज भी हमारे 600 रुपए के नोट वैसे के वैसे ही पड़े हैं। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि श्री अयप्पा मंदिर कमेटी जालंधर ने इन साइकिल चालकों को प्रोत्साहित करने के लिए नकद राशि का पुरस्कार भी दिया है। अभी तक ये साइकिल सवार कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू कश्मीर से होते हुए 5 नवंबर को पंजाब पहुंचे। 8000 किलोमीटर से ज्यादा साइकिल चलाकर जालंधर पहुंचने पर उन्होंने कहा कि जब हम पंजाब गरूआ की धरती पर आए तो सबसे पहले हम श्री दरबार साहिब अमृतसर में रुके, जहां हमारे मन को बहुत शांति मिली और हमारी कई वर्षों की इच्छा थी इस स्थान के दर्शन करने की, जो आज पूरी हो गई। करीब 14 राज्यों में साइकल चलाने वाले यह दोनों युवक 150 से 200 किलोमीटर साइकिल चलाने की क्षमता रखने है। यह दोनों युवा आशी व्लॉगर नाम से अपना यूट्यूब चैनल भी चला रहे हैं। जहां करीब 150 ब्लॉग के माध्यम से विभिन्न स्थानों की जानकारी दे चुके हैं। भविष्य में भारत के अलावा आशी और अश्विन  साइकिल से ही पड़ोसी देशों की यात्रा करना चाहते हैं।