Pal Pal India

छत्तीसगढ़ के सुकमा में 1.18 करोड़ के 23 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

 
 छत्तीसगढ़ के सुकमा में 1.18 करोड़ के 23 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
सुकमा 12 जुलाई। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला सुकमा में शनिवार को पुलिस एवं सीआरपीएफ अधिकारियों के समक्ष 1 करोड़ 18 लाख के 23 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि शनिवार सुबह 9 महिला और 14 पुरूष सहित 23 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पित 11 नक्सलियाें पर 8-8 लाख , 4 नक्सली पर 5-5 लाख, 1 नक्सली पर 3 लाख एवं 7 नक्सलियों पर 1-1 लाख का ईनाम घोषित है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि नक्सल संगठन में सक्रिय सभी नक्सली शासन की आत्मसमर्पण नीति का लाभ लेकर आत्मसमर्पण करें। सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति एवं “नियद नेल्ला नार” योजना से प्रभावित होकर तथा अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते प्रभाव व नक्सलियों के भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर नक्सली संगठन छाेड़ रहे हैं। इसी के तहत नक्सली संगठन में सक्रिय 9 महिला सहित 23 नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुकमा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया है। उक्त सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन के नवीन पुनर्वास नीति “छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति -2025” के तहत प्रत्येक को 50-50 हजार की प्रोत्साहन राशि एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी।