Pal Pal India

तेलंगाना और मप्र पुलिस के संयुक्त अभियान में हैदराबाद से 16 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

 
हैदराबाद, 09 मई। तेलंगाना और मध्य प्रदेश पुलिस के संयुक्त अभियान में हैदराबाद से 16 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 11 संदिग्ध भोपाल के और पांच हैदराबाद के रहने वाले हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी 16 लोग संदिग्ध गतिविधियों लिप्त थे। इस कारण पिछले कुछ महीनों से इन पर खुफिया एजेंसियों की नजर थी। पुख्ता खुफिया जानकारी के बाद तेलंगाना और मध्य प्रदेश पुलिस की संयुक्त टीम ने हैदराबाद के साइबराबाद स्थित जगदगिरीगुट्टा पुलिस थाना क्षेत्र में छापा मारकर सभी संदिग्धों को गिरफ्तार किया। इस दौरान उनके पास से मोबाइल फोन, लैपटॉप, स्टोरेज मीडिया के अलावा बड़ी मात्रा में इस्लामी जिहादी साहित्य, चाकू, खंजर और एयरगन बरामद किए गए।



सूत्रों ने बताया कि आईबी, तेलंगाना पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस विंग और मध्य प्रदेश पुलिस की टीम उनसे पूछताछ कर रही है। इस संबंध में मध्य प्रदेश पुलिस मामला दर्ज कर गिरफ्तार किए गए लोगों को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए ट्रांजिट रिमांड पर भोपाल ले जाने की तैयारी कर रही है।