राजस्थान में भीषण सडक़ हादसा, 12 लोगों की मौत

भरतपुर, 13 सितंबर। राजस्थान के भरतपुर में आज तडक़े बस व ट्रक की टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। पुलिस व प्रशासन का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। बस में लगभग 60 लोग सवार थे।
हादसा लखनपुर थाना क्षेत्र के आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे-21 पर हंतारा के पास सुबह 5.30 बजे हुआ। मरने वालों में 7 महिलाएं व 5 पुरुष हैं। सभी मृतक गुजरात के भावनगर के रहने वाले थे।
पुलिस के अनुसार, बस भावनगर से वाया मथुरा हरिद्वार जा रही थी। सुबह भरतपुर-आगरा हाईवे पर अचानक बस का डीजल पाइप फट गया। करीब 10-12 यात्री ड्राइवर के साथ बस से उतर गए।
बस का चालक व उसके साथी पाइप रिपेयर करने के बाद डीजल लेने चले गए। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मारी और पास खड़े लोगों को कुचलता हुए निकल गया।
इस दौरान वहां गुजर रहे अन्य वाहनों के चालकों ने सडक़ पर बेसुध पड़े लोगों को देखा तो पुलिस से संपर्क किया और एम्बुलेंस मंगवाई। सभी के शवों को भरतपुर जिला अस्पताल के शवगृह में रखा गया है।
सडक़ पर बिखरे पड़े रहे शव
दुर्घटना के बाद शव हाईवे पर बिखर गए। वहां मौजूद लोगों ने एक-एक शव को बीच सडक़ से हटाकर साइड में रखवाया। हाईवे पर जाम भी लग गया। पुलिस ने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया कि किस वाहन ने टक्कर मारी। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। होश में आने पर उनसे पूछताछ होगी। इसके बाद ही कुछ पता चल पाएगा।