Pal Pal India

जम्मू-कश्मीर में सुबह नौ बजे तक 11.11 प्रतिशत मतदान

 
 जम्मू-कश्मीर में सुबह नौ बजे तक 11.11 प्रतिशत मतदान
श्रीनगर, 18 सितंबर । जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सात जिलों की 24 सीटों पर आज सुबह 9 बजे तक कुल 11.11 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान केंद्रों पर लम्बी कतारे देखने को मिल रही है। जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहा है। शाम 6 बजे तक मतदान होगा।

मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। दिल्ली, जम्मू और उधमपुर में विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए विशेष मतदान केंद्र बनाए गए हैं। विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए दिल्ली में चार, जम्मू में 19 और उधमपुर में एक विशेष मतदान केंद्र बनाया गया है।

जम्मू-कश्मीर में सुबह 9 बजे तक 24 सीटों पर हुए मतदान में अब तक 11.11 प्रतिशत मतदान हुआ है। अनंतनाग में 10.26 प्रतिशत, डोडा में 12.90 प्रतिशत, किश्तवाड़ में 14.38 प्रतिशत, कुलगाम में 10.77 प्रतिशत, पुलवामा में 9.18 प्रतिशत, रामबन में 11.91 प्रतिशत और शोपियां में 11.44 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

जम्मू-कश्मीर में कुल तीन चरणों में मतदान होना है। दूसरे चरण में 25 सितंबर और तीसरे चरण में 1 अक्टूबर को मतदान होना है। नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे।