Pal Pal India

मध्यप्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 11 की मौत

 
मध्यप्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 11 की मौत
भोपाल, 6 फरवरी। मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। कई घायलों की स्थिति गंभीर है। ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
मौके पर मौजूद एनडीआरएफ (नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स ) मलबे में दबे लोगों को निकाल रही है। टीम जब जेसीबी से मलबा हटा रही थी इस दौरान एक और धमाका हो गया। जिला अस्पताल प्रबंधन के अनुसार 174 घायलों को अस्पताल लाया गया। इनमें 34 गंभीर घायलों को भोपाल, इंदौर और नर्मदापुरम रेफर किया गया है। पटाखों की यह फैक्ट्री हरदा शहर में ही मगरधा रोड पर बैरागढ़ गांव में है। धमाका मंगलवार सुबह करीब 11 बजे हुआ। धमाके की चपेट में आने से कई राहगीर वाहन समेत दूर उछल गए। धमाका इतना तेज था कि पूरे शहर में इसकी आवाज सुनाई दी। आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर से देखा जा रहा था। करीब एक घंटे तक धमाके होते रहे। जानकारी मिली है कि फैक्ट्री के आसपास बने घरों में बारूद रखा था। धमाके के बाद 60 घरों में आग लग गई। एहतियातन 100 से ज्यादा घरों को खाली कराया गया है। हरदा के आसपास के 7 जिलों की फायर ब्रिगेड बुलाई गई हैं। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है। हरदा एसडीएम केसी परते ने कहा कि फैक्ट्री अनफिट थी।
सीएम ने हमीदिया अस्पताल में घायलों से की मुलाकात
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार शाम को भोपाल के हमीदिया अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने इमरजेंसी विभाग में और आईसीयू में हरदा हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल पूछा। सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने डॉक्टरों को घायलों के अच्छे से इलाज के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रालय में सभी कलेक्टर और कमिश्नर के साथ ऑनलाइन बैठक की। इसमें कलेक्टरों को जिले में संचालित पटाखा फैक्ट्री का संचालन लाइसेंस की शर्तों के अनुसार हो रहा है या नहीं? इसकी जांच करने के निर्देश दिए हैं। सभी कलेक्टर 24 घंटे में गृह विभाग को रिपोर्ट सौंपेंगे।
मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए की सहायता राशि देने के निर्देश
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रालय में अफसरों के साथ बैठक ली। उन्होंने हरदा में पटाखा फैक्ट्री हादसे में घायल लोगों के इलाज के लिए हर संभव व्यवस्था करने के निर्देश दिए। सीएम ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की तत्काल सहायता देने के भी निर्देश दिए।