Pal Pal India

ट्रक और बोलेरो की भीषण टक्कर में 10 लोगों की मौत

छह माह की बच्ची की हालत गंभीर  
 
ट्रक और बोलेरो की भीषण टक्कर में 10 लोगों की मौत
धमतरी/रायपुर, 4 मई। बीती देर रात धमतरी-कांकेर रोड नेशनल हाइवे-30 पर ट्रक और बोलेरो में हुई भीषण टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में बारात से लौट रहे बोलेरो सवार 10 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में चार पुरुष, पांच महिला और एक बच्चा शामिल है। सभी धमतरी जिले के सोरम- भटगांव के निवासी हैं। गंभीर रूप से घायल छह माह की बच्ची को इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है।

पुरूर थाना प्रभारी अरुण कुमार साहू द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बुधवार रात साढ़े दस बजे बालोद जिले के जगतरा ग्राम से तीन किलोमीटर पहले यह सड़क हादसा हुआ। सोरम-भटगांव से बोलेरो में सवार 11 लोग बारात में ग्राम मारकाटोला गए थे। वहां से देर रात वापस घर लौट रहे थे। धमतरी-कांकेर नेशनल हाइवे पर जगतरा से तीन किलोमीटर पहले कांकेर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से बोलेरो की टक्कर हो गई जिसमें एक ही परिवार के दस लोगों की मौत हो गई। बोलेरो में 11 लोग सवार थे।

इनमें नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक बच्चे ने धमतरी के निजी अस्पताल में दम तोड़ा। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल छह माह की बच्ची को उपचार के लिए रायपुर भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है ।