Pal Pal India

केदारनाथ धाम के कपाट बंद

 
 केदारनाथ धाम के कपाट बंद
केदारनाथ, 15 नवंबर। उत्तराखंड स्थित केदारनाथ धाम के कपाट बुधवार 15 नवंबर को बंद हो गए। बद्रीनाथ-केदारनाथ कमेटी के चेयरमैन अजेंद्र अजय ने बताया कि केदारनाथ मंदिर के कपाट सुबह 8.30 पर बंद कर दिए गए थे। इस दौरान 2500 से ज्यादा श्रद्धालु मौजूद रहे। कपाट बंद होने के बाद भगवान केदारनाथ को पंचमुखी डोली में उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर ले जाया गया। इस सीजन में करीब साढ़े 19 लाख श्रद्धालुओं में बाबा केदार के दर्शन किए।
ठंड के दौरान भगवान केदार की पूजा उखीमठ में ही होती है। ठंड के दौरान चारों धाम केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट बंद रहते हैं। सर्दी के मौसम में चारों धाम में काफी बर्फबारी होती है।