Pal Pal India

सेहत हैल्थ कार्ड से करवाया नवजात का उपचार

 
सिरसा, 5 दिसंबर। समाजसेवा को समर्पित मानव सेवा समिति ने नवजात के उपचार में सहायता कर मानवता का फर्ज निभाया है। संस्था के सचिव संदीप बंसल ने बताया कि गांव बरूवाली प्रथम निवासी कुलदीप सिंह का संस्था की ओर से हैल्थ कार्ड बनाया गया था। कुलदीप सिंह की पत्नी ने हाल ही में एक बच्चे को जन्म दिया था, जिसे सांस लेने में काफी दिक्कत थी और वजन भी कम था। वह नवजात को लेकर हिसारिया बच्चों का अस्पताल में पहुंचा और संस्था से संपर्क किया। 
अस्पताल के चिकित्सक डॉ. नीरज हिसारिया ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नवजात का तुरंत उपचार शुरू किया। उपचार के बाद नवजात बिल्कुल स्वस्थ है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। नवजात के परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सक व मानव सेवा समिति का आभार जताया व आमजन से आह्वान किया कि वे सेहत हैल्थ कार्ड जरूर बनवाएं।
फोटो: हेल्थ कार्ड। 
News Hub