Pal Pal India

धूमधाम से मनाया मनोज कुमार का जन्मदिन

 
धूमधाम से मनाया मनोज कुमार का जन्मदिन
सिरसा, 28 अप्रैल। सिरसा के व्यवसायी मनोज कुमार का 44वां जन्मदिन सिरसा क्लब परिसर में उनके दोस्तों ने धूमधाम के साथ मनाया। मनोज के साथियों ने केक काटकर उन्हें बधाई दी और उनकी दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर सिरसा क्लब के सचिव राजेश लाला, कोषाध्यक्ष नकुल मोहंता, महेश रुस्तगी, पंकज खेमका, प्रेम जैन, रोहित जैन, पंकज ईशू, अभिषेक जैन एडवोकेट, सुरेश कुमार, विशाल, विरेंद्र माहेश्वरी, संजय मेहता,  दीपक तायल व शर्मा जी विशेष तौर पर उपस्थित हुए। 
सभी ने मनोज कुमार के अच्छे स्वभाव, मिलनसारिता और दोस्तों के लिए हर मदद के लिए तैयार रहने वाली प्रकृति की तारीफ की और उनके उज्ज्वल भविष्य की ईश्वर से कामना की। मनोज कुमार ने साथियों द्वारा अपना जन्मदिन सेलिबे्रट करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि मित्रों और साथियों के साथ ही जीवन की खुशियां हैं। हम सभी को एक दूसरे की खुशियों में शरीक होकर उन्हें और बढ़ाना चाहिए।