Pal Pal India

भारत-पाकिस्तान के बीच "रचनात्मक बातचीत" को अमेरिका का समर्थन

 
भारत-पाकिस्तान के बीच "रचनात्मक बातचीत" को अमेरिका का समर्थन
वाशिंगटन, 10 मार्च। भारत और पाकिस्तान के बीच कूटनीति के द्वार पुन: खोलने के लिए अमेरिका ने समर्थन की बात कही है। अमेरिका ने कहा है कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच "रचनात्मक बातचीत" का समर्थन करता है।

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि अमेरिका लंबे समय से चले आ रहे विवादों को हल करने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच रचनात्मक बातचीत का समर्थन करता है। उन्होंने कहा कि विवादों के समाधान के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक पहल होनी चाहिए और इस कूटनीति का अमेरिका समर्थन करता है।

अमेरिका की भूमिका स्पष्ट करते हुए नेड प्राइस ने कहा कि अमेरिका एक भागीदार के रूप में किसी भी तरह से उचित लगने वाली प्रक्रिया का समर्थन करने का इच्छुक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले में निर्णय भारत और पाकिस्तान द्वारा स्वयं लिया जाना है। नेड प्राइस ने कहा बातचीत या कूटनीतिक पहल के तौर-तरीकों पर कोई भी फैसला या शुरुआत करने में संयुक्त राज्य अमेरिकी की भूमिका नहीं है। भारत और पाकिस्तान के जुड़ाव के तरीकों का निर्धारण इन दोनों देशों को ही करना है।