Pal Pal India

काठमांडू में गुपचुप मिले कम्युनिस्ट देशों के प्रतिनिधि

पांच दिन किया मंथन, समापन पर प्रधानमंत्री प्रचंड ने दिया रात्रिभोज 
 
काठमांडू में गुपचुप मिले कम्युनिस्ट देशों के प्रतिनिधि​​​​​​​ 
काठमांडू, 06 फरवरी I नेपाल में कम्युनिस्ट सरकार बनने के बाद न सिर्फ चीन की गतिविधियां बढ़ी हैं, बल्कि दुनियाभर के कम्युनिस्ट देशों के प्रतिनिधियों का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (इंटरनेशनल पीपुल्स असेंबली) यहां गुपचुप संपन्न हो गया है। नेपाल की राजधानी काठमांडू में 1-5 फरवरी तक चले इस सम्मेलन की मेजबानी नेपाल की सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी केंद्र ने की।

इस सम्मेलन में चीन, क्यूबा, वेनेजुएला, ब्राजील, घाना, दक्षिण अफ्रीका, मोरक्को, बांग्लादेश, इटली, स्पेन सहित कुछ अन्य देशों के कम्युनिस्ट दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। सम्मेलन के समापन पर रविवार को नेपाल के प्रधानमंत्री और माओवादी केंद्र के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने अपने सरकारी निवास बालुवाटार में रात्रिभोज का आयोजन किया।

इस मौके पर प्रधानमंत्री प्रचंड ने कहा कि नेपाल के सभी वामपंथी दलों को एकजुट करने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें उन्हें काफी हद तक कामयाबी मिली है। नेपाल इस लिहाज से दुनिया की कम्युनिस्ट शक्तियों के लिए बडडा उदाहरण हैं।

प्रचंड ने कहा कि नेपाल की सशस्त्र क्रांति और शांति प्रक्रिया दुनिया के लिए मौलिक है। नेपाल के संविधान में हमारे अनुरूप संशोधन होना कम्युनिस्ट आंदोलन की बड़ी उपलब्धि है।