Pal Pal India

फीफा विश्व कप : स्विट्जरलैंड ने सर्बिया को 3-2 से हराकर अंतिम 16 में किया प्रवेश

 
 फीफा विश्व कप : स्विट्जरलैंड ने सर्बिया को 3-2 से हराकर अंतिम 16 में किया प्रवेश
दोहा, 3 दिसंबर। स्विट्जरलैंड ने सर्बिया को 3-2 से हराकर फीफा विश्व कप 2022 के नॉक आउट दौर में प्रवेश किया। इस जीत के साथ ही स्विट्जरलैंड ग्रुप जी में दूसरे स्थान पर रहा। स्विस टीम ने लगातार तीसरी बार नॉकआउट चरण में जगह बनाई और अब 7 दिसंबर को राउंड ऑफ़ 16 मुक़ाबले में पुर्तगाल से भिड़ेगी। ज़ेरडान शकीरी ने मैच के 20वें मिनट में गोल कर स्विट्ज़रलैंड को बढ़त दिलाई, लेकिन सर्बिया ने 26वें और 35वें मिनट में अलेक्सांद्र मित्रोविक और दुसान व्लाहोविक के माध्यम से दो गोल कर खेल को पलट दिया। हालांकि हाफ टाइम से ठीक पहले, ब्रील एंबोलो ने गोल कर स्विटजरलैंड को बराबरी पर लाकर मैच को एक नया मोड़ दे दिया। इसके बाद दूसरे हाफ के शुरु होने के तीन मिनट बाद ही रेमो फ्रीलर ने गोल कर स्विट्जरलैंड को फिर से बढ़त दिला दी। बता दें कि 2014 के बाद से, स्विट्जरलैंड हर विश्व कप और यूरोपीय चैम्पियनशिप के नॉक आउट के दौर में पहुंच गया है। ग्रुप जी में छह अंकों के साथ स्विट्जरलैंड की टीम ब्राजील के साथ संयुक्त रुप से दूसरे स्थान पर रही। ब्राजील को कैमरून ने 1-0 से हराया था, हालांकि इस हार के बाद भी ब्राजील की टीम अंतिम 16 में प्रवेश कर चुकी है।