Pal Pal India

आईएमफ से पाकिस्तान की वार्ता एक बार फिर शुरू

 
आईएमफ से पाकिस्तान की वार्ता एकबार फिर शुरू
नई दिल्ली, 14 फरवरी। पाकिस्तान और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के बीच सोमवार को एकबार फिर से वार्ता की शुरुआत हुई है। पाकिस्तान ने 31 जनवरी से 9 फरवरी तक इस्लामाबाद में आईएमएफ प्रतिनिधिमंडल के साथ दस दिनों की लंबी वार्ता की थी लेकिन यह वार्ता किसी समझौते पर नहीं पहुंची थी।

पाकिस्तान के प्रमुख समाचार पत्र डॉन के मुताबिक वर्चुअल माध्यम से आईएमफ और पाकिस्तान की वार्ता एकबार फिर शुरू हुई है। उम्मीद की जा रही है कि इससे किसी ऐसे सौदे तक पहुंचा जा सकेगा, जो पाकिस्तान के चिंताजनक आर्थिक हालात को संभालने में काफी हद तक मददगार होगा।

गौरतलब है कि अभूतपूर्व आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान सरकार द्वारा 1.1 अरब डॉलर की रकम हासिल करने के लिए आईएमएफ से लगातार बातचीत कर रहा है। पाकिस्तान में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 275 के एतिहासिक निचले स्तर पर पहुंच गया है।