Pal Pal India

पाकिस्तानः इमरान की पत्नी बुशरा को उच्च न्यायालय से 23 मई तक मिली जमानत

 
पाकिस्तानः इमरान की पत्नी बुशरा को उच्च न्यायालय से 23 मई तक मिली जमानत

लाहौर, 15 मई। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान सोमवार को अल कादिर ट्रस्ट मामले में पत्नी बुशरा बीबी के साथ लाहौर उच्च न्यायालय में पेश हुए। न्यायालय ने बुशरा बीबी को 23 मई तक की जमानत दे दी है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से पाकिस्तान में हंगामा मचा हुआ है। सर्वोच्च न्यायालय की अनुमति से इमरान जेल से रिहा तो हो गए किन्तु वे बार-बार अपने व अपनी पत्नी बुशरा बीबी के लिए खतरे की बात कह रहे हैं।

सोमवार को इमरान ने पत्नी बुशरा बीबी के साथ लाहौर उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। सुनवाई के दौरान लाहौर उच्च न्यायालय ने इमरान की पत्नी को 23 मई तक जमानत दे दी।

इमरान खान की लाहौर हाई कोर्ट में पेशी के दौरान उनके विरोधी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करते हुए वहां जमावड़ा लगा दिया। इमरान खान की रिहाई के खिलाफ पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट में सत्ताधारी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज, जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी सहित कई पार्टियां शामिल हैं।