Pal Pal India

भारत की 'ऑपरेशन दोस्त' उड़ान सीरिया पहुंची

 
भारत की 'ऑपरेशन दोस्त' उड़ान सीरिया पहुंची
दमिश्क (सीरिया), 12 फरवरी। भारत लगातार भूकंप प्रभावित तुर्किये और सीरिया की युद्धस्तर पर मदद कर रहा है। राहत और बचाव दल के अलावा चिकित्सा सुविधा भेजी जा रही है। राहत और बचाव दल के साथ सातवां विमान सीरिया पहुंचा है।

भारत ने विनाशकारी भूकंप में फंसे लोगों की मदद के लिए 'ऑपरेशन दोस्त' अभियान शुरू किया है। एनडीआरएफ की कई टीमें तुर्किये और सीरिया में राहत बचाव कार्य में जुटी हैं। इसी बीच ऑपरेशन दोस्त के तहत भारत का 7वां विमान रविवार (आज) सीरिया पहुंच गया।

वायुसेना के इस विमान में 23 टन से अधिक राहत सामग्री, चिकित्सा सहायता और महत्वपूर्ण मेडिकल सुविधाएं हैं। यह सब स्थानीय प्रशासन और पर्यावरण उपमंत्री मुताज डौजी को सौंप दिया गया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, 'सातवीं ऑपरेशन दोस्त उड़ान 23 टन से अधिक राहत सामग्री के साथ सीरिया पहुंची। इसमें जेनसेट, सोलर लैंप, आपातकालीन व महत्वपूर्ण देखभाल दवाओं के अलावा आपदा राहत सामग्री शामिल है।