Pal Pal India

कैरेबियन देशों के साथ कृषि, व्यापार और स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग बढ़ाएगा भारत

 
कैरेबियन देशों के साथ कृषि, व्यापार और स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग बढ़ाएगा भारत
जॉर्जटाउन, 22 अप्रैल। गुयाना की राजधानी जॉर्जटाउन में भारत-कैरेबियाई समुदाय की मंत्री स्तरीय बैठक में भाग लेने गए भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कैरेबियन देशों के विदेश मंत्रियों के साथ सिलसिलेवार मुलाकात की। इन मुलाकातों में कहा गया कि भारत कैरेबियन देशों के साथ कृषि, व्यापार और स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग बढ़ाएगा।

भारत के विदेश मंत्री ने त्रिनिदाद एवं टोबैगो, सेंट किट्स एंड नेविस, सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेजियन्स, ग्रेनाडा और बारबाडोस के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं। उन्होंने इन बैठकों में आपसी सहयोग बढ़ाने के साथ जलवायु परिवर्तन, डिजिटल बदलाव और अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन पर चर्चा की। तय हुआ कि भारत इन क्षेत्रों में मिलकर काम करेगा और इन देशों के साथ कृषि, व्यापार और स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग बढ़ाएगा।

भारतीय विदेश मंत्री ने इन मुलाकातों को लेकर सिलसिलेवार ट्वीट भी किये। सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेजियन्स की विदेश मंत्री कीसल पीटर्स के साथ मुलाकात की तस्वीर के साथ ट्वीट कर जयशंकर ने लिखा कि पीटर्स से मुलाकात करके उन्हें खुशी हुई। एक अन्य ट्वीट में भारतीय विदेश मंत्री ने लिखा कि त्रिनिदाद एवं टोबैगो के विदेश मंत्री डॉ. एमरी ब्राउन से मुलाकात करके अच्छा लगा। डिजिटल परिवर्तन और स्वास्थ्य क्षेत्र पर केंद्रित विकास साझेदारी को आगे ले जाने के बारे में बातचीत के साथ विभिन्न मंचों पर अपना सहयोग जारी रखने की बात भी कही।

एक अन्य ट्वीट में भारतीय विदेश मंत्री ने लिखा कि सेंट किट्स एंड नेविस के विदेश मंत्री डॉ. डेन्जिल डुगलस से मुलाकात करके काफी अच्छा लगा। उन्हें बताया कि भारत हमेशा ग्लोबल साउथ की चिंताओं के लिए आवाज उठाता रहेगा। ग्रेनाडा के विदेश मंत्री जोसेफ एंडॉल के साथ मुलाकात वाले ट्वीट में उन्होंने दोनों देशों के विकास साझेदारी को बढ़ाने पर चर्चा की जानकारी दी। इसी तरह बारबाडोस के विदेश मंत्री केरी सायमंड्स से बातचीत कर नवीनीकरण ऊर्जा, स्वास्थ्य और कौशल के क्षेत्रों में मिलकर काम करने पर विचार विमर्श किया गया।