Pal Pal India

आईएसआई से गैंगस्टर लॉरेंस का संपर्क

रोहित गोदारा-रितिक बॉक्सर की लोकेशन नहीं बताई लॉरेंस ने  
 
आईएसआई से गैंगस्टर लॉरेंस का संपर्क  

जयपुर, 20 फरवरी। जयपुर में गैंगस्टर लॉरेंस से जांच एजेंसियों ने हथियार भारत कैसे आ रहे हैं, इस पर पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि पाक की ओर से हथियार राजस्थान होते हुए प्रसारित हो रहे हैं। इस पर जांच एजेंसियों ने राजस्थान के उन जिलों में अनुसंधान किया था। जो पाक से जुड़े हुए थे। हालांकि इस सर्च के दौरान एनआईए को कई इनपुट मिले, हथियार नहीं।

जयपुर पुलिस की रिमांड पर लॉरेंस
जयपुर पुलिस लॉरेंस को जी क्लब पर गोलीबारी मामले में पंजाब से गिरफ्तार करके लाई थी। उसे 16 फरवरी को वीसी के जरिए कोर्ट के सामने पेश किया गया। पुलिस ने 10 दिन का रिमांड मांगा था। कोर्ट ने 7 दिन का रिमांड दिया।

22 फरवरी को लॉरेंस का रिमांड खत्म हो जाएगा। पुलिस दोबारा से वीसी के जरिए लॉरेंस को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांग सकती है। लॉरेंस के खिलाफ जयपुर में एक दर्जन से अधिक फिरौती मांगने के मामले दर्ज हैं। इन मुकदमों में भी पुलिस लॉरेंस से पूछताछ करेगी। चल रही पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। गैंगस्टर का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से संपर्क होने की बात सामने आई। इसकी गैंग ने पाकिस्तान से हथियार मंगवाए थे। जवाहर संभाग इलाके में जी-क्लब पर गोलीबारी  कराने के मामले में लॉरेंस जयपुर पुलिस की गिरफ्त में है। लॉरेंस से सेंट्रल आईबी के सीनियर अफसरों ने भी शनिवार को जयपुर में पांच घंटे पूछताछ की थी।

सूत्रों के अनुसार नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी( एनआईए) के पास लॉरेंस के पाकिस्तान में संबंधों को लेकर पहले से जानकारी थी। एनआईए ने भी करीब एक महीने तक दिल्ली में लॉरेंस से उसकी इंटरनेशनल गैंग के सदस्यों की जानकारी ली थी।

जांच एजेंसी को पता चला कि लॉरेंस की गैंग हैंडमेड हथियारों का इस्तेमाल नहीं करती। उनके पास जो भी हथियार हैं, वे विदेशी हैं। ये हथियार तस्करी कर लाए जाते हैं। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के दौरान भी जिन हथियारों का इस्तेमाल किया गया, वह भी विदेशी थे।
जांच एजेंसियों ने लॉरेंस से हथियार भारत में आने बारे पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि पाक की ओर से हथियार राजस्थान से आगे प्रसारित हो रहे हैं।