Pal Pal India

न्यूजीलैंड में चक्रवाती तूफान मचा रहा कहर

 4 लोगों की मौत, कई उड़ानें रद्द 
 
न्यूजीलैंड में चक्रवाती तूफान मचा रहा कहर 
वेलिंग्टन, 12 फरवरी। न्यूजीलैंड में चक्रवाती तूफान से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। देश के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में बाढ़ आ गई है और इसकी चपेट में आने से अब तक चार लोगों की मौत हो गई है।

चक्रवाती तूफान की वजह से मंगलवार दोपहर तक ऑकलैंड से आने-जाने वाली सभी घरेलू उड़ानों के साथ-साथ कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द कर दिया है। वहीं राष्ट्रीय कैरियर ने कहा है कि इन सब के बीच कुछ अंतरराष्ट्रीय मार्गों का संचालन जारी रहेगा, हालांकि उड़ानों को ऑकलैंड से डायवर्ट करने की आवश्यकता हो सकती है।

चक्रवात ने रविवार को न्यूजीलैंड के उत्तरी हिस्से को प्रभावित किया है। ऑकलैंड में सोमवार को 250 मिलीमीटर (10 इंच) तक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवात भारी बारिश, तेज हवाओं और बड़ी लहरों के साथ आ सकता है।

देश के प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस ने संवाददाताओं से कहा कि कृपया इस चेतावनी को गंभीरता से लें। हमें उम्मीद है कि खराब मौसम आने वाला है। तो कृपया सुनिश्चित करें कि आप तैयार हैं।