Pal Pal India

कनाडा के गौरी शंकर मंदिर में तोड़फोड़

 
कनाडा के गौरी शंकर मंदिर में तोड़फोड़
ओटावा (कनाड़ा), 15 फरवरी। टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने मंगलवार को मिसिसॉगा में भारत विरोधी भित्तिचित्रों के साथ गौरी शंकर मंदिर में की गई तोड़फोड़ की निंदा की है। दूतावास ने कनाडा सरकार से घटना की जांच कराने और अपराधियों के खिलाफ फौरन कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

भारत के महावाणिज्य दूतावास ने इस संबंध में ट्वीट करके यह जानकारी दी। ट्वीट में कहा गया है कि यह पहली बार नहीं है जब कनाडा में किसी हिंदू मंदिर को भारत विरोधी नारों और चित्रों से विरूपित किया गया हो। इससे पहले जनवरी में ब्रैम्पटन में एक हिंदू मंदिर पर भारत विरोधी चित्र बनाए गए थे। इससे भारतीय समुदाय में आक्रोश फैल गया था।

उल्लेखनीय है कनाड़ा में पिछले कुछ समय से भारत विरोधी गतिविधियां तेजी से फैल रही हैं। भारत के विरोध के क्रम में अब हिन्दू मंदिरों और हिन्दू समुदाय के लोगों को भी निशाना बनाया जाने लगा है, जो एक चिंता का सबब बनता जा रहा है। कनाड़ा के साथ आस्ट्रेलिया में भी भारत विरोध और हिन्दू विरोध के कुछ मामले सामने आए हैं।