Pal Pal India

कनाडा ने चीनी राजनयिक को देश से निकाला, बदले में चीन ने कनाडाई कान्स्युल जनरल को किया निष्कासित

 
कनाडा ने चीनी राजनयिक को देश से निकाला, बदले में चीन ने कनाडाई कान्स्युल जनरल को किया निष्कासित

ओट्टावा/ बीजिंग, 9 मई । कनाडा ने चीन के राजनयिक को राजनीतिक हस्तक्षेप के आरोप में देश से निकाल दिया है। बदले में चीन ने कनाडा के शंघाई स्थित वाणिज्य दूतावास में तैनात कान्स्युल जनरल को निष्कासित कर दिया है। बीते दिनों कनाडा सरकार को मिली एक खुफिया रिपोर्ट में चीनी राजनयिक झाओ वेई पर राजनीतिक हस्तक्षेप और कनाडाई सांसद को निशाना बनाने का आरोप लगा था। इसके बाद वेई को देश छोड़ने का निर्देश दिया था। कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जॉली ने कहा कि कनाडा अपने आंतरिक मामलों में किसी प्रकार के विदेशी हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं करेगा। इसीलिए कनाडा सरकार ने टोरंटो स्थित चीनी राजनयिक झाओ वेई को देश छोड़ने का आदेश दिया है। कनाडा में राजनयिकों को चेतावनी दी गई है कि अगर वे इस तरह का व्यवहार करते हैं तो उन्हें वापस उनके देश भेज दिया जाएगा।

कनाडा सरकार की ओर से चीनी राजनयिक को देश से निकाले जाने के बाद अब चीन ने भी बदले की कार्रवाई की है। चीन ने शंघाई स्थित कनाडा के वाणिज्य दूतावास में तैनात कान्स्युल जनरल को 13 मई तक देश छोड़ने का निर्देश दे दिया है। साथ ही चीन ने किसी भी देश के आंतरिक मामलों में किसी भी तरह के हस्तक्षेप से इनकार किया है। चीन का कहना है कि उसे ऐसा करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। ओटावा में चीनी दूतावास ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान जारी कर झाओ वेई के निष्कासन आदेश की निंदा की। चीन ने दोहराया कि बीजिंग ने कनाडा के घरेलू मामलों में कभी भी हस्तक्षेप नहीं किया है।