Pal Pal India

फिलीपींस में हथियारबंद बदमाशों ने गवर्नर और आठ ग्रामीणों की हत्या की

 
फिलीपींस में हथियारबंद बदमाशों ने गवर्नर और आठ ग्रामीणों की हत्या की 
मनीला, 05 मार्च। पैम्प्लोना शहर में हथियारबंद बदमाशों ने चार मार्च को धुआंधार फायरिंग कर केंद्रीय फिलीपींस के प्रांतीय गवर्नर रोएल डेगामो और आठ ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया। अधिकारियों ने आज बताया कि पुलिस ने एक संदिग्ध को मार गिराया और तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक असॉल्ट राइफलों से लैस कम से कम छह लोगों ने इस सामूहिक हत्याकांड को अंजाम दिया। सभी अपराधी बुलेट प्रूफ जैकेट पहने हुए थे। इन लोगों ने उस वक्त ताबड़तोड़ फायरिंग की जब प्रांतीय गवर्नर मध्य फिलीपींस में अपने घर पर ग्रामीणों से मिल रहे थे।

राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने डेगामो की हत्या की कड़ी निंदा की है। पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डेगामो ने उनका समर्थन किया था। डेगामो की हत्या से देश के राजनीतिक नेताओं में दहशत है। पिछले महीने दक्षिणी लाना डेल सुर प्रांत के गवर्नर ममिंतल अलोंटो अदियोंग जूनियर के काफिले पर हुए हमले में चार अंगरक्षक मारे गए थे।