Pal Pal India

अल-कादिर ट्रस्ट केसः इमरान खान को 8 दिन की एनएबी रिमांड में भेजा गया

- अदालत ने एनएबी को दिया 17 मई को पीटीआई प्रमुख को पेश करने का निर्देश
 
अल-कादिर ट्रस्ट केसः इमरान खान को 8 दिन की एनएबी रिमांड में भेजा गया

इस्लामाबाद, 10 मई। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान की कानूनी मुश्किलें बुधवार को तब और अधिक बढ़ गईं, जब एक जवाबदेही अदालत ने अल-कादिर ट्रस्ट मामले में उन्हें आठ दिन की फिजिकल रिमांड पर राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) में भेज दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री खान को इस्लामाबाद पुलिस लाइंस में न्यायाधीश मोहम्मद बशीर के समक्ष पेश किया गया, जिसे मंगलवार देर रात एकबारगी व्यवस्था के तहत अदालत का दर्जा दिया गया था। न्यायाधीश बशीर ने पहले सुरक्षित रखे गए फैसले की घोषणा करते हुए एनएबी अधिकारियों को खान को 17 मई को अदालत में पेश करने का निर्देश दिया।

भ्रष्टाचार के मामले में एक स्वायत्त भ्रष्टाचार विरोधी एजेंसी एनएबी के आदेश पर इमरान खान को मंगलवार को रेंजर्स ने गिरफ्तार किया था। उसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए रावलपिंडी के गैरीसन शहर में एनएबी कार्यालय ले जाया गया। बाद में खान की गिरफ्तारी पर सुरक्षित फैसले की घोषणा करते हुए इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने कहा कि गिरफ्तारी कानूनी थी। खान की कानूनी टीम ने इस निर्णय को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। हालांकि, शीर्ष अदालत ने विभिन्न कारणों का हवाला देते हुए याचिका को खारिज कर दिया।

क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान को कई अदालती मामलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें आज तोशखाना मामले में भी अभ्यारोपित किया गया था। इसमें आरोप लगाया गया था कि उन्होंने अपने कार्यकाल में राज्य के उपहारों की बिक्री से आय का ठीक से खुलासा नहीं किया। उल्लेखनीय है कि इमरान खान पाकिस्तान में गिरफ्तार होने वाले सातवें पूर्व प्रधान मंत्री हैं।