Pal Pal India

कोशिश के 20 घंटे

पूर्व पाक पीएम इमरान की गिरफ्तारी नहीं हुई  
 
कोशिश के 20 घंटे

इस्लामाबाद, 15 मार्च। पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को गिरफ्तार करने की कोशिश 20 घंटे से हो रही है। इमरान  ने ट्वीट करके कहा-पुलिस सीधे तौर पर लोगों से भिड़ रही है और गोलियां चला रही है। मेरी गिरफ्तारी तो बहाना है, उनका असली मकसद तो मेरा कत्ल करना है।

पुलिस बुधवार को भी लाहौर के जमान पार्क में मौजूद है, यहां इमरान का घर है। तोशाखाना केस में उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस कल शाम पहुंच गई थी। इमरान की पार्टी पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ के कार्यकर्ता हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस पर पत्थर व पेट्रोल बम भी फेंके। पुलिस ने आंसू गैस और वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया।

स्थितियों को संभालने के लिए जमान पार्क में अतिरिक्त फोर्स बुलाई गई है। मदद के लिए हेलिकॉप्टर व ड्रोन भी तैनात किए गए हैं। वहीं, इमरान ने बुधवार तडक़े एक वीडियो मैसेज जारी कर कहा- मेरी गिरफ्तारी लंदन प्लान का हिस्सा है। उनका मकसद टीईआई को गिराना है।

इमरान को सरकारी खजाने (तोशाखाना) के बेशकीमती गिफ्ट्स कौडिय़ों के दाम खरीदकर उन्हें अरबों रुपए में बेचने का आरोप है। इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने उन्हें 29 मार्च तक गिरफ्तार करने का ऑर्डर जारी किया था। इमरान का कहना है कि उन्होंने 18 मार्च तक प्रोटेक्टिव बेल ले रखी है, लेकिन पुलिस अभी ही उन्हें अरेस्ट करने की कोशिश कर रही है।