Pal Pal India

हरियाणा एनसीबी यूनिट सिरसा कर रही है ताबड़तोड़ नशा तस्करों पर वार।

 6.98 ग्राम हेरोईन (स्मैक) सहित एक नशा तस्कर को थाना शहर सिरसा इलाके से किया काबू।
 
 हरियाणा एनसीबी यूनिट सिरसा कर रही है ताबड़तोड़ नशा तस्करों पर वार।
 सिरसा 24 नवंबर  हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख पुलिस महानिदेशक  ओ.पी. सिंह के नेतृत्व एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमति नितिका गहलोत, आई.पी.एस के दिशा निर्देशों पर समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान "नशा मुक्त हरियाणा–नशा मुक्त भारत" के तहत कार्रवाई करते हुए यूनिट सिरसा ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए एक नशा तस्कर को 6.98 ग्राम हैरोईन (स्मैक) समेत काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट सिरसा इन्चार्ज उप निरीक्षक तरसेम सिंह ने बतलाया कि एक पुलिस टीम एएसआई सुखदेव सिंह के नेतृत्व में पड़ताल रोकथाम नशाखोरी के सम्बन्ध में थाना शहर सिरसा के इलाके में थी कि पेट्रोल पंप रानियां चुंगी सिरसा के नजदीक एक संदिग्ध नौजवान को शक की बिनाह पर तलाशी लेने पर हैरोईन बरामद हुई। सब इंस्पेक्टर तरसेम ने बताया की पकड़े गए आरोपी का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम रिक्की कुमार पुत्र रविन्द्र कुमार वासी रविदास मौहल्ला सिरसा बतलाया। जिसके संबंध में थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया। एनसीबी यूनिट सिरसा इंचार्ज उप निरीक्षक तरसेम सिंह ने बतलाया कि आरोपी का रिमांड लेकर इस हैरोईन तस्करी के नेटवर्क का भंडा फोड़ किया जाएगा और सप्लायर आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जावेगा।  उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा की है कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री न० 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सकें। आपकी दी हुई सूचना पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी एवं सूचना देने वाले का नाम पता किसी भी सूरत में उजागर नहीं किया जाएगा।