क्रेटा खरीदने आए युवक ले भागे कार
हिसार, 10 सितंबर। नजदीकी शहर उकलाना में एक सुनार से 3 युवक कार छीनकर फरार हो गए। सुनार ने अपनी क्रेटा कार बेचने के लिए सोशल मीडिया पर फोटो डाली थी। तीन युवक ट्राई के बहाने आए व सुनार को धक्का देकर फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उकलाना मंडी के श्री गणेश जवैलर्स के संचालक रमेश ने शिकायत दी कि उसका घर बंसल हॉस्पिटल के पास है। उसके पास क्रेटा गाड़ी है। जो बेचने के लिए कल शाम फेसबुक पर उसकी फोटो डाली थी।
कल शाम एक मोबाइल नंबर से काल आई कि आपकी गाड़ी देखनी है। रात को करीब साढ़े 8 बजे फिर उसी नंबर से काल आई कि हम आपकी दुकान के पास आ गए है। हमें गाड़ी दिखा दो तो मैंने नीचे आकर देखा। वहां 3 लडक़े खड़े थे।
दूर से आने की बात कही
रात की वजह से मैंने गाड़ी दिखाने से मना कर दिया। हालांकि वे कहने लगे कि गाड़ी के लिए वह दूर से आए हैं। इस वजह से मैं राजी हो गया। मैंने उन्हें गाड़ी ट्राई के लिए दे दी। मैं भी उनके साथ गाड़ी में बैठ गया। जब हम सुरेवाला चौक तक ट्राई लेकर वापस तहसील उकलाना मंडी के पास पहुंचे तो उन्होंने गाड़ी रोक दी।
बहाने से धक्का देकर भागे
गाड़ी से तीनों नीचे उतरकर मुझे कहने लगे कि गाड़ी की चाबी कहीं गिर गई है। मैं उनकी बातों में आकर गाड़ी से नीचे उतरकर चाबी ढूंढने लगा। इसी बीच तीनों धक्का देकर गाड़ी छीनकर भाग गये। मैं गाड़ी के पीछे भागा पर आरोपी गाड़ी को लेकर भूना की तरफ चंपत हो गए। इसके बाद पुलिस को इसकी शिकायत दी।