Pal Pal India

नशे व अपराध से परहेज करें युवा:नवीन जय हिंद

 
  नशे व अपराध से परहेज करें युवा:नवीन जय हिंद
सोनीपत, 1 अगस्त  जयहिंद सेना के अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने युवाआें काे नशे व अपराध से दूर रहने की सलाह दी है। जयहिंद ने देश के खिलाड़ियों के लिए आशीर्वाद मांगा
कि वे ज़्यादा से ज़्यादा मेडल लेकर आएं। उन्होंने कहा कि मनु भाकर को देश और प्रदेश के लिए
मेडल जीतने पर गाय भेंट करेंगे।
गुरुवार
को नवीन जयहिंद ने हरिद्वार से रोहतक के लिए कावड़ लेकर जाते समय सोनीपत में यह संदेश
दिया। दाे अगस्त को जयहिंद और उनके साथी किलोई के पुराने शिव मंदिर में जल और कावड़ चढ़ायेंगे।
नवीन जयहिंद ने बताया कि यह उनकी पहली कावड़ यात्रा नहीं है। वे अब तक तीन कावड़ ला
चुके हैं जो प्रदेश के भाईचारे, सुख-समृद्धि और शांति को समर्पित थीं। बेरोज़गारी के
ख़िलाफ़ भी वे कावड़ ला चुके हैं। इस बार उनकी कावड़ नशे और अपराध के ख़िलाफ़ है, जिसे
वे भाईचारे के साथ लेकर आए हैं।
नवीन
जयहिंद ने भोलेनाथ से प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की है। उन्होंने युवाओं से अपील
की कि वे नशा न करने का प्रण लेकर कावड़ उठाएं और शांति से अपनी यात्रा पूरी करें।
उन्होंने कहा कि ज़िंदगी में चाहे शादी हो या न हो, रोज़गार मिले या न मिले, लेकिन
कभी नशा और अपराध को जीवन में न आने दें। जयहिंद ने कहा कि इस संघर्ष में उनके साथ
कावड़ लाएं और सिर्फ़ फोटो खींचने के लिए 50 मीटर न चलें, बल्कि ख़ुद कावड़िए बनकर
यात्रा करें।