Pal Pal India

लिव इन में रह रहे युवक की संदिग्धावस्था में मौत

 परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, महिला से पूछताछ में जुटी पुलिस
 
  लिव इन में रह रहे युवक की संदिग्धावस्था में मौत
फरीदाबाद, 23 जनवरी  कल्याणपुरी इलाके में पिछले डेढ़ साल से दूसरी महिला के साथ लिव इन में रह रहे 30 वर्षीय युवक की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस आरोपित महिला से पूछताछ कर रही है।
इस मामले में मृतक के भाई रविंद्र ने बताया कि भाई की मौत की सूचना उनके पड़ोस में रहने वालों ने उन्हें फोन कर दी थी। जब वह लोग मौके पर पहुंचे तो धर्मेंद्र का शव जमीन पर पड़ा था और उसके कपड़े उतरे हुए थे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बीके अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवा दिया। रविंद्र ने बताया कि उनके भाई की शादी वर्ष 2010 में फरीदाबाद के चार नंबर इलाके की रहने वाली निशा से हुई थी। निशा और धर्मेंद्र के तीन बच्चे हैं। उनका भाई एक कंपनी में काम करता था और पार्टटाइम ढोल बजाने का काम करता था। इस दौरान उसके भाई का संपर्क एक महिला से हो गया। वह पिछले डेढ़ वर्ष से उसके साथ लिव इन में कल्याणपुरी में रह रहा था। लिव इन में रहने के दौरान धर्मेंद्र और पूनम का एक बेटा भी है। उन्हें हत्या का शक है। वह चाहते हैं कि मामले की पुलिस बारीकी से जांच करे। पुलिस आरोपित महिला से पूछताछ कर रही है।