Pal Pal India

महिला को बातों में उलझाकर सोने के गहने व नकदी छीनकर भागे युवक​​​​​​​

 
  महिला को बातों में उलझाकर सोने के गहने व नकदी छीनकर भागे युवक​​​​​​​
फतेहाबाद, 18 अगस्त  शहर में महिलाओं के साथ छीना झपटी की घटनाएं लगातार जारी है। गत दिवस भी शहर के पुराने बस स्टैण्ड के समीप दो युवक एक महिला को बातों में उलझाकर उससे पर्स छीनकर फरार हो गए। पर्स में सोने का मंगल सूत्र, सोने की बालियां व करीब 5 हजार रुपये थी। इस पर महिला द्वारा पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है।
रविवार को पुलिस को दी शिकायत में लाजपत नगर निवासी अनिता ने कहा है कि शनिवार शाम को वह अकेली अपने घर से निरंकारी भवन फतेहाबाद में सेवा करने के लिए पैदल जा रही थी। जैसे ही वह पुराना बस स्टैण्ड के पास पहुंची तो वहां दो युवक पैदल उसके पास आए और उसे बातों में उलझा लिया। इसी दौरान युवक उसका पर्स छीनकर भाग गए। इस पर महिला ने शोर भी मचाया लेकिन दोनों युवक वहां से भागने में कामयाब रहे। बाद में महिला ने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।