Pal Pal India

पुराने नेताओं को पार्टी से बाहर करने का तरीका गलत: सैलजा

 
  पुराने नेताओं को पार्टी से बाहर करने का तरीका गलत: सैलजा
 चंडीगढ़/ सिरसा लोकसभा की सांसद कुमारी सैलजा ने किरण चौधरी द्वारा पार्टी छोडऩे पर पीड़ा व्यक्त की है। कुमारी सैलजा का कहना है कि पूर्व मंत्री किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहना कांग्रेस के लिए काफी नुकसान है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद कुमारी सैलजा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा का नाम लिए बगैर कहा कि वे बाहर से पार्टी में लोगों को ज्वाइन करवाया जा रहा है। नंबर गिने जा रहे हैं, कितने आए और जो पार्टी के स्तंभ हैं उन्हें बाहर कर रहे हैं। ये कोई तरीका नहीं है। सांसद सैलजा ने कहा कि किरण चौधरी के साथ उन्होंने काम किया है। आगे भी एक साथ काम करते तो अच्छा होता। किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को लोकसभा चुनाव में भिवानी सीट से प्रत्याशी बनाया जाना चाहिए था। लेकिन जो उनके साथ हुआ वह अच्छा नहीं हुआ। कुमारी सैलजा बुधवार दोपहर को हिसार रोड़ स्थित निशुराज होटल में सिरसा विधानसभा क्षेत्र के लोगों का धन्यवाद करने के पश्चात पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के बयान पर कुमारी सैलजा ने कहा कि पार्टी में हम पीढिय़ों से रहे हैं। पार्टी से बाहर जाने का कभी न सोचा और न ही सोचेंगे। इसलिए हम पार्टी में कॉलर ऊंची कर चलते हैं। कुमारी सैलजा ने कहा कि पार्टी तभी मजबूत होती है जब साथ मिलकर काम करें और जोडऩे का काम करें। पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश की जनता प्रदेश की बीजेपी सरकार से पीडि़त है और जनता के पास कांग्रेस ही विकल्प है। कुमारी सैलजा ने कहा कि किरण चौधरी के जाने से जो नुकसान पार्टी को हुआ है उसकी भरपाई कार्यकर्ता करेंगे।