Pal Pal India

महिला कोच ने मांगी हरियाणा सरकार की एसआईटी की जांच रिपाेर्ट

चंडीगढ़ की काेर्ट में महिला काेच ने किया है आवेदन 
 
  महिला कोच ने मांगी हरियाणा सरकार की एसआईटी की जांच रिपाेर्ट
चंडीगढ़, 17 अगस्त  हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला कोच ने चंडीगढ़ की काेर्ट में आवेदन कर हरियाणा सरकार की तरफ से बनाई गई एसआईटी की रिपोर्ट मांगी है। कोर्ट ने महिला कोच का आवेदन स्वीकार कर लिया है। चंडीगढ़ की काेर्ट अगर महिला कोच को यह रिपोर्ट दे देती है तो संदीप सिंह की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।
महिला कोच के साथ छेड़छाड़ के मामले में काेर्ट में पूर्व मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ आरोप तय हो चुके हैं। इन आरोपों के आधार पर चंडीगढ़ की अदालत में केस की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। इस मामले में अब 21 सितंबर से गवाहों के बयान दर्ज किए जाएंगे। महिला कोच ने काेर्ट में दायर अपने आवेदन में कहा कि 29 दिसंबर को हरियाणा सरकार ने एक एसआईटी बनाई थी, इसके गठन से जुड़े दस्तावेज व नोटिफिकेशन वो कागज लगे थे, उसे कोर्ट में पेश किए जाएं। कोच की तरफ से इसकी रिपोर्ट भी कोर्ट में पेश करने की मांग की गई है। इसके अलावा हरियाणा पुलिस की जो भी कार्रवाई इस केस में की गई है, वह भी चंडीगढ़ की काेर्ट में पेश करने की मांग की गई है। जूनियर महिला कोच के वकील दीपांशु बंसल ने एप्लिकेशन भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 94 के तहत कोर्ट में एप्लीकेशन लगाई है। कोर्ट ने कोच की एप्लिकेशन स्वीकार कर ली है। अब अगली सुनवाई के लिए 21 सितंबर की कोर्ट लगी है। कोच के वकील दीपांशु बंसल ने बताया कि इस डेट को सरकारी पक्ष के गवाहों के बयान शुरू होंगे। इसके अलावा इस एप्लिकेशन पर केस में आरोपित हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह की ओर से जवाब दाखिल किया जाएगा।