पत्नी ने परिजनों संग मिलकर की थी पति की हत्या
सीसीटीवी फुटेज देख पुलिस ने दर्ज किया मामला
Aug 24, 2023, 11:48 IST

कैथल, 24 अगस्त। बुधवार को गांव शिमला के पशु बाड़े में फंदे पर लटके मिले ला के छात्र की मौत ने नया मोड़ ले लिया है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर मृतक की पत्नी, सास व ससुर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
हत्या में नामजद आरोपी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में घटना की रात को पशुबाड़े में आते हुए दिखाई दे रहे हैं। मौका पर पुलिस को आसपास तोड़फोड़ और बचाव के लिए किए संघर्ष के सबूत भी मिले हैं। मृतक के भाई सुमित ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके भाई संजय की शादी 28 अगस्त 2022 को खेड़ी लांबा निवासी रेनु के साथ हुई थी।
शादी के बाद रेनु विदेश जाने की कहने लगी लेकिन वह उसे अकेले विदेश नहीं भेजना चाहते थे। 5 दिन पहले 18 अगस्त को वह उनके घर से सेंटर जाने की बात कह कर चली गई। उसके पिता ने संजय पर अपनी पत्नी को पीटने का भी इल्जाम लगाया और रेनु को भेजने से इनकार कर दिया। इस मामले में रविवार को हुए पंचायत लेकर गांव खेड़ी लांबा भी गए थे। रेनु के पिता गुरमेल ने पंचायत की बेज्जती की और रेनु ने कहा कि वह शिमला नहीं जाएगी। रेनु दबाव डालकर तलाक लेना चाहती थी और पैसे की मांग कर रही थी।
सुमित ने बताया कि घटना की रात एक सफेद रंग की क्रेटा गाड़ी में तीन व्यक्ति उनके पशुबाड़ा में आए और दो घंटे बाद वापस चले गए। सुबह जब वह और उसका भाई साहिल बाड़ा में गए तो उसके भाई संजय का शव बरामदा में पंखे के साथ गले में रस्सी डालकर लटकता हुआ मिला। सीसीटीवी कैमरा में देखने पर गाड़ी आने जाने और उसमें तीन लोगों के आने का पता चला। उन्हें शक है कि उसके भाई संजय की हत्या भाभी रेनु व उसके पिता गुरमेल वासी लाम्बा खेडी व राजेश निवासी सिसमौर व रिनु की माता ने करवाई है। कलायत पुलिस ने इन सभी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
हत्या में नामजद आरोपी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में घटना की रात को पशुबाड़े में आते हुए दिखाई दे रहे हैं। मौका पर पुलिस को आसपास तोड़फोड़ और बचाव के लिए किए संघर्ष के सबूत भी मिले हैं। मृतक के भाई सुमित ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके भाई संजय की शादी 28 अगस्त 2022 को खेड़ी लांबा निवासी रेनु के साथ हुई थी।
शादी के बाद रेनु विदेश जाने की कहने लगी लेकिन वह उसे अकेले विदेश नहीं भेजना चाहते थे। 5 दिन पहले 18 अगस्त को वह उनके घर से सेंटर जाने की बात कह कर चली गई। उसके पिता ने संजय पर अपनी पत्नी को पीटने का भी इल्जाम लगाया और रेनु को भेजने से इनकार कर दिया। इस मामले में रविवार को हुए पंचायत लेकर गांव खेड़ी लांबा भी गए थे। रेनु के पिता गुरमेल ने पंचायत की बेज्जती की और रेनु ने कहा कि वह शिमला नहीं जाएगी। रेनु दबाव डालकर तलाक लेना चाहती थी और पैसे की मांग कर रही थी।
सुमित ने बताया कि घटना की रात एक सफेद रंग की क्रेटा गाड़ी में तीन व्यक्ति उनके पशुबाड़ा में आए और दो घंटे बाद वापस चले गए। सुबह जब वह और उसका भाई साहिल बाड़ा में गए तो उसके भाई संजय का शव बरामदा में पंखे के साथ गले में रस्सी डालकर लटकता हुआ मिला। सीसीटीवी कैमरा में देखने पर गाड़ी आने जाने और उसमें तीन लोगों के आने का पता चला। उन्हें शक है कि उसके भाई संजय की हत्या भाभी रेनु व उसके पिता गुरमेल वासी लाम्बा खेडी व राजेश निवासी सिसमौर व रिनु की माता ने करवाई है। कलायत पुलिस ने इन सभी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।