Pal Pal India

दो गांवों के किसानों की 18 एकड़ में खड़ी गेहूं जलकर राख​​​​​​​

 
  दो गांवों के किसानों की 18 एकड़ में खड़ी गेहूं जलकर राख​​​​​​​
पलवल, 8 अप्रैल  गढ़ी पट्टी व खिरवी गांव में सोमवार को गेहूं की खड़ी फसल व भूसे में आग लगने से किसानों का काफी नुकसान हो गया। खिरवी गांव में जहां 18 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जल गई, वहीं गढ़ी पट्टी गांव में कई एकड़ का भूसा जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार खिरवी गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गांव के किसानों की खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि एक खेत से दूसरे में पहुंचने में चंद सेकेंड का समय ले रही थी। आग ने 18 एकड़ में खड़ी फसल को खाक दिया। आग को देख गांव से काफी संख्या में महिला-पुरुष मौके पर पहुंच गए और पेड़ की टहनियों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन जब आग नहीं रुकी तो किसानों ने आग आगे न बढ़े इसके लिए खड़ी फसल को ट्रैक्टर से जुताई कर दी और फायर ब्रिगेड को फोन कर सूचना दे दी।
सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। आग से खिरवी गांव निवासी किसान राजेंद्र व बिजेंद्र की चार एकड़ में, शिवचरण की तीन एकड़ में, मोहन श्याम की दो एकड़ में, रमेश की दो एकड़ व लक्ष्मण की पांच एकड़ में खड़ी फसल जलकर पूरी तरह नष्ट हो गई। वहीं, गढ़ी पट्टी गांव के किसान करण सिंह ने अपने खेतों पर पशुओं को चारा फसल कटाई के बाद एकत्रित किया हुआ था उसमें अचानक आग लग गई। आग लगने से खेतों में पड़ा भूसा पूरी तरह से जलकर राख हो गया है।