Pal Pal India

दौलत का शौकीन कभी किसी का सगा नहीं हो सकता: गोकुल सेतिया

 
 दौलत का शौकीन कभी किसी का सगा नहीं हो सकता: गोकुल सेतिया 
सिरसा 21 सितंबर मैंने और मेरे परिवार ने कभी धर्म की राजनीति नहीं की। मेरे नाना विधायक के साथ-साथ मंत्री भी रहे और तन-मन-धन से जनता की सेवा की। इस बार मुकाबला महलों में रहने वाले लोगों से है। ये महलों वाले लोग मुझसे नहीं, जनता से डरते हंै। उक्त बातें सिरसा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी गोकुल सेतिया ने रात्रि को शहर के अनेक वार्डों में डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाते हुए कही। सेतिया ने कहा कि धर्म की आड़ लेकर जो लोग सोच रहे हंै कि वो जनता को रिझा लेंगे, तो वो अपनी सोच को बदल लें, क्योंकि न केवल समय बदल गया है, बल्कि लोगों की सोच में भी अभूतपूर्व परिवर्तन आया है। जनता ऐसे लोगों की चालों को भली भांति समझ चुकी है। सेतिया ने कहा कि जो लोग मुझे कभी कुछ-कभी कुछ बोल रहे थे, उन लोगों के बुजुर्गों की इसी बीजेपी सरकार ने पगां ला दितियां सी और ए उन्हां दी ही चमचागिरी करदे फिरदे नें। उन्होंने कहा कि आपका आशीर्वाद, प्यार रहा तो सिरसा से गंदी राजनीति का कचरे की मानिंद जड़ से सफाया किया जाएगा। ये महलों में रहने वाले लोग गोकुल सेतिया से नहीं डरते, ये डरते हंै तो आप लोगों से, क्योंकि आप लोगों ने ही वोट देकर इन्हें कुर्सी पर बैठाया था। सेतिया ने कहा कि जब टिकट के लिए दस दिन दिल्ली में रहा तो इन लोगों ने मेरे बारे में बहुत कुछ कहा, मैं इन्हीं की भाषा में जवाब दे सकता था, लेकिन इन लोगों को जवाब देगा आने वाला वक्त। इन लोगों ने चाहे जो मर्जी किया हो, लेकिन मैं काम करके दिखाऊंगा, आप लोगों के लिए झाड़ू भी लगानी पड़ी तो वो भी लगाऊंगा। सेतिया ने कहा कि जहां भी आपके हकों की बात आएगी तो गोकुल सेतिया कभी पीछे नहीं हटेगा।