Pal Pal India

हम लाएंगे मेट्रो रोहतक पार, इलाके में रुके हुए सारे विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे: दीपेंद्र

 
  हम लाएंगे मेट्रो रोहतक पार, इलाके में रुके हुए सारे विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे: दीपेंद्र
 रोहतक, 05 मई  सांसद दीपेन्द्र हुड्डा रविवार को कलानौर हलके के गाँव खेड़ी-साध, बलियाना, नौनन्द, खरावड़, कारौर, पहरावर, मायना, शिमली, करौंधा, कबूलपुर, रिटोली, बालन्द, गरनावठी, ककराना, सुंडाना, बल्मब, माडौदी रांगडान, माडौदी जाटान आदि में चुनाव प्रचार किया और कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। कांग्रेस प्रत्याशी दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार जनता की समस्याओं का क्या समाधान करेगी, भाजपा सरकार अपने आप में एक बड़ी समस्या है। इस बार रोहतक की जीत का डंका सारे देश में सुनाई देगा। यहाँ की जीत हरियाणा की अगली सरकार की नींव रखेगी। उन्होंने सीधा सवाल किया कि आखिर क्या कारण है कि 10 साल से मेट्रो बहादुरगढ़ पर ही खड़ी है। जबकि नोएडा मेट्रो, ग्रेटर नोएडा और क्रक्रञ्जस् मेरठ तक पहुँच गई। उन्होंने बीजेपी सरकार पर इलाके के विकास की उपेक्षा का सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि हम अपने किये काम के आधार पर जनता के बीच जा रहे हैं। बीजेपी सरकार 10 साल के और बीजेपी सांसद पिछले 5 साल के अपने काम जनता को बताएं। दीपेन्द्र हुड्डा ने लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प दिलाते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि जनता का साथ, समर्थन और आशीर्वाद मिलने पर इस बार मेट्रो को रोहतक पार लेकर आएंगे और इलाके में रुके हुए सारे विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे।
उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश दोनो जगह भाजपा सरकार में है, लेकिन न तो यहां कोई नया निवेश आया, न ही कोई नयी परियोजना आयी, न ही कोई नयी फैक्ट्री या उद्योग ही लग पाया। बीजेपी सरकार महम के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को उत्तर प्रदेश के जेवर ले गयी। ये अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कलानौर से चंद किलोमीटर ही दूरी पर बनना था। इसी तरह रेल कोच फैक्ट्री परियोजना को भी बीजेपी सरकार दूसरे प्रदेश में उठा ले गई। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में रिकार्ड महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, नशा, कानून-व्यवस्था चौपट होने के चलते आम हरियाणावासी भय के माहौल में जी रहा है।  इस दौरान विधायक शकुंतला खटक मौजूद रहीं।