निकम्मे अफसरों की ईंट से ईंट बजा देंगे, चार नवंबर को दिशा की बैठक में अधिकारियों की रेल बांध देंगे: गोकुल सेतिया कहा-सीएम की गाड़ी के आगे लेटना पडा तो लेटेंगे, विधानसभा में मुर्दाबाद के नारे लगाएंगे,

रानियां रोड पर अपने आवास पर वीरवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक गोकुल सेतिया ने एक सूची दिखाते हुए कहा कि ने नशा बिक्री के अढ्डों की सूची है जो उनके द्वारा एसपी को सौंपकर कार्रवाई करने को कहा गया था पर कोई सुनवाई नहीं हुई, नशे की गिर$फत में आकर युवा मर रहा है। पुलिस की ओर से जवाब दिया गया कि सूची में जिन स्थानों का जिक्र किया गया है वहां पर तलाशी लेने पर कुछ नहीं मिला क्योंकि वहां कुछ मिलता तो पुलिस की बदनामी होती ऐसे में पुलिस ने झूटी जानकारी दी। सेतिया ने कहा कि शिकायत उनकी ओर से दी गई थी उन्हें साथ लेकर छापा मारते तब देखते कैै से चिट्टा मिलता क्योंकि पुलिस की नीयत खराब है, वह नशे पर अंकुश लगाने क ो लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि जब चुनाव आते है तब कहा जाता हैै कि युवा देश का भविष्य है, देश और समाज की रीढ़ हैै पर चुनाव के बाद उन्हें नशे में धकेल दिया जाता है तब उन्हें युवा दिखाई नहीं देता। कैसे युवा नशे में दम तोड़ रहा है। सिरसा दो राज्यों की सीमा से घिरा हुआ है, जहां पर नशा तस्कर हावी है।
सेतिया ने कहा कि जिला मेें मेडिकल नशा बिक रहा है, गोलियां बिक रही है इंजेक् शन बिक रहे है पुलिस को सूचना तो कहा जाता है कि ये गोली और इंजेक् शन एनडीपीएस में नहीं आते। पुलिस प्रशासन को इस बारे में जनता के समक्ष जवाब देना ही होगा।
एक साल तक एनओसी न देकर आरयूबी का काम लटकाया गया
विधायक गोकु ल सेतिया ने कहा कि बाईपास रेलव फाटक पर आरओपी और कोर्ट रोड पर आरयूबी को टेंडर जारी हुआ, धनराशि भी जारी हुई पर एक साल तक भी काम श्ुारू नहीं हुआ। जब इस बारे में उच्चाधिकारियों से बात की तो पता चला कि जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से एनओसी ही जारी नहीं की गई। उन्होंने कहा कि एक जरा से काम के लिण् अधिकारियों ने एक साल तक काम नहीं होने दिया। ऐसे अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इस बारे में चंडीगढ़ में अधिकारियों से बात की तो एनओसी जारी कर दी गई और काम भी श्ुारू हुआ। रानियां रोड का निर्माण लटका हुआ था पर हमने शुरू करवाया क्योंकि हम काम करके दिखाते है। गोकुल सेतिया ने ही मल्टीस्पेशिलिटी हास्ॅिपटल, मेडिकल कालेज की मांग उठाई थी, आज उसका निर्माण कार्य जारी है।
हक मांगने से ही छीनने से मिलते है
विधायक गोकुल सेतिया ने आप कितनी भी मांग करो, मुख्यमंत्री के समक्ष रखा या किसी ओर के पर कुछ नहीं होता अधिकारी कुंड ली मारकर बैठ जाते है। मांगने से अब कुछ भी मिलने वाला नहीं है, सच तो ये है कि हक मांगने से नहीं छीनने से मिलते हैं।
जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक होने थी जिसकी अध्यक्षा गब्बर के नाम से मशहूर मंत्री को करनी थी हमने भी सोच दिया था बैठक में जाकर उनसे और अधिकारियों से पूछा जाएगा कि काम क्यों नहीं हो रहे है, नशा क्यों बिक रहा है, अधिकारी मनमानी कर रहे है पर पता चला कि बैठ ही रद कर दी गई।
अब दिशा की बैठक में अधिकारियों की रेल बांधगें
विधायक गोकु ल सेतिया ने कहा कि चारी नवंबर को सिरसा में सांसद कुमारी सैलजा की अध्यक्षता में दिशा की बैठक का आयोजन होगा। उन्होंने सिरसा विधानसभा क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि अपने हकों के लिए वे बैठक में पहुंचे, अधिकारियों से जवाब मांगा जाएगा, अगर गेट पर धरना देना पडा तो देंगे। उन्होंने तो यहां तक कहा कि जनता की सुववाई न करने वाले अधिकारियों की रेल बांध दी जाएगी। पुलिस से पूछा जाएगा कि जब सूची दी गई तो नशा तस्करों पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई, डीसी से पूछा जाएगा कि सूची देने के बाद भी काम क्यों नहीं हुए, किसके दवाब में आकर काम रोके जा रहे हैं।
डीसी को भी काम की सूची थी पर नहीं हुई कार्रवाई
गोकुुल सेतिया ने कहा कि उन्होंने सिरसा नगर की सडक़ों और गलियों तथा गांवों में होने वाले कामों की सूची दी थी पर आश्चर्य की बात है कि सरकार का कार्यकाल एक साल का हो गया पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। घरों और दुकानों के ऊपर से बिजली के तार गुजर रहे है पर नहीं हटाए गए। कालामाता मंदिर से डबवाली रोड तक टूटी पड़ी है पर कुछ नहंी हुआ। उन्होंने कहा कि नगर सुधार मंडल की ओर से पूर्व में विकसित की गई कालोनी में कोई सुविधा तक नहीं है। भादरा पार्क के काम में धांधली की जा रही है, उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो पता चला कि हजारों रुपये के काम के लाखों रुपये वसूले जा रहे है। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि या तो डीसी की काम करने की नीयत नहीं है या उनके पास समय नहीं है या उनके ऊपर किसी का प्रेशर है।
कई कालोनी में नहरी आनी की आपूर्ति तक नहीं
सेतिया ने कहा कि खन्ना कालोनी, अग्रसेन कालोनी, गोविंद नगर, एमसी कालोनी में नहरी पानी की आपूर्ति नहीं है बूस्टिंग स्टेशन की क्षमता कम है ऐसे में क्षमता बढाक़र पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। पर कोई काम करने को राजी नहीं है। जलापूर्ति संकट को देखते हुए उन्होंने 17 स्थानों पर नलकूप लगाने को लिखकर दिया था पर छह ही पास हुए है और वहां पर अभी तक काम ही शुरू नहंी हुआ है। नगर में आज भी आधी से ज्यादा आबादी नलकून का पानी पी रही है जिसमें टीडीएस की मात्रा ज्यादा है।
एक ही ठेकेदार पूरे नगर का मालिक बना रखा है
गोकुल सेतिया ने कहा कि एक ही ठेकेदार ने पूरे नगर का नाश करके रख दिया है उसके बारे में अधिकारी सब जानते है फिर भी उसी को क ाम दिया जाता हैद्व उसकी बनाई गलियां या सडक़ एक सा दो माह में ही टूट जाती है, ऐसे ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किया जाना चाहिए पर प्रशासन ने नगर को बरबाद करने का ठेका ही उसे दिया हुआ है। नगर परिषद भाजपा की है क्या भाजपा को कुछ भी दिखाई नहीं देता, नगर की बरबादी के बाद भी आंख बंद करके बैठे हुए है। उन्होंने कहा कि सिरसा का ऑटो मार्केट आज भी अपनी बरबादी पर आंसू बहा रहा है। करोडों का बजट होते हुए भी विकास को तरस रहा है। प्रशासन दुकानों को नीलाम करने से क्यों पीछे हट रहा है। भंभूर -धिंगतानियां चेनल की फाइल पर अधिकारी कुंडली मारकर बैठे हुए है। उन्होंने कहा कि निकम्मे अधिकारियों ने सिरसा को बरबाद करके रख दिया है, एक साल तक बहुत सब्र किया पर अब ऐसे अधिकारियों की र्इंट से ईंट बजा देंगे, चार नवंबर को दिशा की बैठक में अधिकारियों की रेल बांध देंगे।

