भिवानी शहर में एक दिन छोड़कर दी जाएगी पानी की सप्लाई
Sat, 11 Mar 2023

भिवानी, 11 मार्च। मौसम में बदलाव के साथ बढ़ती गर्मी को देखते हुए पीने के पानी की जरूरत भी बढ़ी है। पानी की इसी बढ़ती जरूरत को लेकर जनस्वास्थ्य विभाग भिवानी ने पानी की राशनिंग नहरी पानी की कमी के चलते शुरू कर दी है। जो वर्तमान मार्च माह में जारी रहेगी। ऐसे में भिवानी शहर के लोगों को अगले दो सप्ताह तक पानी की कमी के लिए बड़े स्तर पर जूझना पड़ सकता है। इससे भिवानी शहर में अब पीने के पानी की सप्लाई एक दिन छोड़कर करने का निर्णय जनस्वास्थ्य विभाग ने लिया है।
भिवानी शहर में जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा पानी की सप्लाई को एक दिन छोड़कर एक दिन सप्लाई दिए जाने के शेड्यूल के बारे में जानकारी देते हुए जनस्वास्थ्य विभाग के जूनियर इंजीनियर सचिन कुमार ने बताया कि भिवानी शहर में ग्राउंड वॉटर खारा है। इसीलिए पीने के पानी के लिए शहर को नहरी पानी पर पूर्णतया निर्भर रहना पड़ता है। ऐसे में नहरी पानी की सप्लाई कम आने के चलते अब मजबूरन पानी राशनिंग करनी पड़ रही है। भिवानी शहर की मुख्य कॉलोनियों हालु बाजार, हाउसिंग बोर्ड, विद्या नगर, डीसी कॉलोनी, विजय नगर, कीर्ति नगर, लोहड़ बाजार क्षेत्रों में अब एक दिन छोड़कर एक दिन पानी की सप्लाई होगी। ऐसे में उन्होंने आमजनता से अपील की है कि पानी का समुचित प्रयोग करें। नहरी पानी की सप्लाई सामान्य होने पर कॉलोनियों में भी पानी की सप्लाई को सामान्य कर दिया जाएगा।
इस बारे में भिवानी निवासी राजेश, मनफूल इंदौरा, पुनीत महता ने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग भिवानी द्वारा पानी की राशनिंग के बाद अब भिवानी निवासियों को पीने के पानी व रोजमर्रा की जरूरत के पानी की कमी का सामना करना पड़ेगा। इसीलिए जनस्वास्थ्य विभाग को चाहिए कि शहर के अवैध कनेक्शन व पानी की वेस्टेज रोकने के लिए समुचित कदम उठाएं तथा पानी सप्लाई की मॉनिटरिंग सिस्टम को बेहतर करें, ताकि हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पानी पहुंच सके। इसके साथ ही राज्य सरकार को चाहिए कि भिवानी जैसे रेगिस्तानी क्षेत्र में पीने के पानी की सप्लाई नहरी माध्यम से बेहतर करें, ताकि इस क्षेत्र के लोगों को पर्याप्त पानी मिल सके।
नहरी पानी की कमी के चलते अब एक दिन छोड़कर पानी की सप्लाई आने के चलते लोगों को खासी दिक्कतें आने वाली हैं।
भिवानी शहर में जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा पानी की सप्लाई को एक दिन छोड़कर एक दिन सप्लाई दिए जाने के शेड्यूल के बारे में जानकारी देते हुए जनस्वास्थ्य विभाग के जूनियर इंजीनियर सचिन कुमार ने बताया कि भिवानी शहर में ग्राउंड वॉटर खारा है। इसीलिए पीने के पानी के लिए शहर को नहरी पानी पर पूर्णतया निर्भर रहना पड़ता है। ऐसे में नहरी पानी की सप्लाई कम आने के चलते अब मजबूरन पानी राशनिंग करनी पड़ रही है। भिवानी शहर की मुख्य कॉलोनियों हालु बाजार, हाउसिंग बोर्ड, विद्या नगर, डीसी कॉलोनी, विजय नगर, कीर्ति नगर, लोहड़ बाजार क्षेत्रों में अब एक दिन छोड़कर एक दिन पानी की सप्लाई होगी। ऐसे में उन्होंने आमजनता से अपील की है कि पानी का समुचित प्रयोग करें। नहरी पानी की सप्लाई सामान्य होने पर कॉलोनियों में भी पानी की सप्लाई को सामान्य कर दिया जाएगा।
इस बारे में भिवानी निवासी राजेश, मनफूल इंदौरा, पुनीत महता ने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग भिवानी द्वारा पानी की राशनिंग के बाद अब भिवानी निवासियों को पीने के पानी व रोजमर्रा की जरूरत के पानी की कमी का सामना करना पड़ेगा। इसीलिए जनस्वास्थ्य विभाग को चाहिए कि शहर के अवैध कनेक्शन व पानी की वेस्टेज रोकने के लिए समुचित कदम उठाएं तथा पानी सप्लाई की मॉनिटरिंग सिस्टम को बेहतर करें, ताकि हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पानी पहुंच सके। इसके साथ ही राज्य सरकार को चाहिए कि भिवानी जैसे रेगिस्तानी क्षेत्र में पीने के पानी की सप्लाई नहरी माध्यम से बेहतर करें, ताकि इस क्षेत्र के लोगों को पर्याप्त पानी मिल सके।
नहरी पानी की कमी के चलते अब एक दिन छोड़कर पानी की सप्लाई आने के चलते लोगों को खासी दिक्कतें आने वाली हैं।